भांजा पत्नि को भगा ले गया तो गुस्से में बहन ( भांजे की माँ ) के हाथ पैर बांध दी भयावह मौत
गला काटा.. बोरे में लाश पैक करके फरार हुआ क़ातिल भाई
श्रीनारद मीडिया, यूपी डेस्क:
UP के आगरा में हुए गीता मर्डर केस का खुलासा हो गया हैं। यहाँ भाई रवि ही क़ातिल निकला। भाई ने अपने बहन गीता की निर्मम तरीके से हत्या कर दी। आरोपी ने बहन को साजिश के तहत घर बुलाया। इसके बाद उसके हाथ पैर बांध दिए और फिर उसका गला रेतकर उसे मार डाला। दो दिन पहले वह महिला के शव को प्लास्टिक के बोरे में डाल कर एक खाली प्लॉट में फेंककर दिल्ली भाग गया।
क्या रही वजह…
आरोपी की पत्नी का उसके भांजे के साथ अफेयर था और वह उसके साथ ही फरार हो गई थी, जिसका गु्स्सा उसने अपनी बहन पर निकाला और उसके घर जाकर नृशंसता से उसकी जान ले ली।
मृतका गीता देवी के पति प्रताप सिंह ने बताया कि
उनके एक बेटे भूरा सिंह के अपनी मामी से प्रेम संबंध हो गए थे। 16 फरवरी को वह मामी के साथ कहीं चला गया था और ढूंढने के बाद दोनों ही हरियाणा बल्लभगढ़ में मिले थे। भूरा तो वापस आ गया था लेकिन रवि की पत्नी ने आने से मना कर दिया था, जिसे परिवार के लोग बड़ी मुश्किल में दो दिन बाद उसे समझाकर वापस लाए।
इतना ही नहीं, 28 फरवरी को पति और बच्चे को छोड़ कर रवि की पत्नी एक बार फिर दोबारा चली गई थी और इससे आरोपी रवि बेहद गुस्से में आ गया, और गीता देवी की जान ले ली। महिला के दूसरे बेटे कुलदीप ने बताया कि आरोपी रवि अपनी बहन को बेहद ही क्रूरता से मार कर गया था। उसने बताया कि महिला के हाथ पैर रस्सी से बंधे थे। आशंका है कि उसने साजिश के तहत बहन को घर बुलाया था और उसकी हत्या कर दी।
यह भी पढ़े
जिस दुष्कर्म के मामले में थानाध्यक्ष को भेजा गया जेल, उसमें युवती का चौंकाने वाला आया बयान
इंडो-नेपाल बॉर्डर पर रेड: प्रतिबंधित दवाओं की बड़ी खेप के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार
प्रवासी कामगारों के हित के लिए श्रम संसाधन विभाग की बड़ी पहल
बच्चों ने कार्ड शीट पर बखूबी उकेरी अपनी प्रतिभाएं
शिक्षक नेताओं का सम्मान समारोह किया गया आयोजन
कोइरीगांवा पंचायत आदर्श पंचायत की ओर अग्रसर