जनप्रतिनिधि वेबफा हुए तो ग्रामीणों ने श्रमदान से बनाया सड़क
श्रीनारद मीडिया, मृत्युंजय तिवारी, भेल्दी, सारण (बिहार):
सरकार और विभाग द्वारा लगातार पूरे राज्य में सड़क की जाल बिछाने की बात कही जा रही है परंतु अभी भी गए ऐसे गली मोहल्ले और गांव है जहां पर सड़क नहीं होने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है। मुख्यमंत्री ,मंत्री विधायक एवं विभाग के अधिकारियों के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधियों से भी कई बार कह कर थक जा रहे हैं, परंतु कोई सुनने नहीं आ रहा है।
ना ही आवेदन देने के वर्षों बाद सड़क निर्माण की कार्य शुरू हो रही है।ऐसे ही एक मामला में और प्रखंड के महरुआ की है।जहां पर ग्रामीणों ने खुद के चंदा एकत्रित कर खुद ही श्रमदान करके सबको बना लिया। भेल्दी थाना क्षेत्र के रायपुरा पंचायत कें महरूआ गांव में शिव मंदिर वाली गली के अंदर जाने वाली सड़क 80 हजार रुपये के लागत 45 फिट के रोड का निर्माण लोगो ने चंदा वसूल कर करा दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार महरुआ गाव के लोगों ने स्थानीय विधायक, प्रमुख, मुखिया, बीडीसी वार्ड सदस्य को रोड बनवाने के लिए कई बार कह चुके थे, लेकिन उन्होंने कभी इस पर ध्यान नहीं दिया, लोगो का यह भी कहना हैं कि इस रोड
के बगल में नाला भी नहीं बना है , जिसके कारण रोड पर काफी घरों का पानी भी गिरता जिसे आम लोगों को चलने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।
इसके बाद हम लोग मिलकर खुद आपस मे चंदे के एकत्रित कर उसी पैसे से रोड का निर्माण कर रहे हैं। संतोष ठाकुर, मोहन ठाकुर विकास कुमार अमलेश कुमार राजकुमार वकील सिंह किशोर साह, राज बल्लम सिंह आदि लोगों ने बताया कि आपकी एकता के फल स्वरूक इस सड़क का निर्माण हो पाया।
यह भी पढ़े
सीवान न्यायालय ने लड़की की हत्या आरोपी को सुनाया आजीवन कारावास की सजा
अलग-अलग मामलों में दो अभयुक्त गिरफ्तार
मृतक की मां के आवेदन के आधार पर अज्ञात के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर
अलाव के चिंगारी से लगी आग में झोपड़ीनुमा घर जलकर खाक
जिले में आज होने वाले पीएमएसएमए अभियान एवं परिवार कल्याण दिवस की सफलता को लेकर बनाई गई भ्रमणशील टीम:
शिक्षक संघ का प्रतिनिधिमंडल डीपीओ से मिला