पत्नी ने शराब पीने से रोका तो पति ने फांसी लगाकर कर ली खुदकुशी.
मौत के बाद बच्चों को रोड के किनारे छोड़ा.
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
झारखंड के रांची में धुर्वा डैम साइड के रहने वाले एक युवक ने फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली। घटना शुक्रवार देर रात की है। मृतक का नाम सुबोध कुमार सिंह है और वह डैम साइड में अपने दो बच्चे और पत्नी के साथ रहता था।
बताया जा रहा है कि सुबोध शराब का अत्यधिक सेवन करता था। शराब पीकर आने के बाद वह अक्सर घर पर झगड़ा किया करता था। पत्नी उसके शराब पीने का विरोध करती थी। इस कारण दोनों के बीच कई बार विवाद भी हुआ। आशंका जतायी जा रही है कि इसी कारण सुबोध ने फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस के अनुसार सुबोध शुक्रवार की रात खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने चला गया। उसी शाम में पति-पत्नी के बीच शराब पीने की बात को लेकर झगड़ा भी हुआ था। इसके बाद सुबोध खाना खाने के बाद अपने कमरे में गया और सो गया। शनिवार की सुबह जब सुबोध ने काफी देर तक कमरे का दरवाजा नहीं खोला तो परिजन परेशान हो गए। दरवाजा खटखटाया मगर भीतर से कोई आवाज नहीं आई। खिड़की से झांक कर देखा तो उसने फांसी लगा ली थी। इसकी सूचना धुर्वा थाने की पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया।
कोरोना संक्रमण के खौफ ने रिश्तों को भी तोड़ दिया है। अपने परिजन ही मृत सदस्यों का शव तक नहीं ले रहे हैं और न ही अंतिम संस्कार में जा रहे हैं। ऐसे भी मामले आए हैं, जब पूरा परिवार अस्पताल में है और एक सदस्य की मौत के बाद शव लेने कोई नहीं जा रहा है। रिश्तेदारों को सूचना मिलने के बाद वे भी आने में असमर्थता जता रहे हैं। दिन-रात जो दोस्ती की कसमें खाते थे, साथ उठना-बैठना और परिवार के सदस्य से भी ज्यादा महत्वपूर्ण माने जाते थे, अब वे दोस्त के संक्रमित होने के बाद मुंह मोड़ ले रहे हैं। एक जिगरी दोस्त ने दूसरे के साथ ऐसा ही किया है। अपने जिगरी दोस्त की मौत के बाद उसके छोटे-छोटे दो बच्चों को घर न पहुंचाकर रोड के किनारे छोड़कर दोस्त भाग खड़ा हुआ।
रांची के हरमू में मानवता को शर्मसार करनेवाली घटना घटी। संक्रमित दोस्त हरमू निवासी अजय की जब तक सांस चलती रही, दोस्त हर तरह की मदद करते रहे। लेकिन जैसे ही संक्रमित दोस्त की मौत की खबर मिली, वही दोस्त मृत दोस्त अजय के चार साल एवं नौ साल के बच्चों को घर के दरवाजे तक भी नहीं पहुंचाया, बल्कि घर के सामने रोड के किनारे ही छोड़ कर निकल गया। जबकि वह जान रहा था कि अजय के घर में एक वृद्ध के सिवा कोई नहीं है। अजय की पत्नी भी संक्रमित होने के बाद अस्पताल में भर्ती है। अजय के बड़े भाई भी अस्पताल में भर्ती थे। ऐसे में छोटे-छोटे मासूम बच्चों को देखनेवाला कोई नहीं था।
अजय अपने दोस्त को ही बच्चों को ध्यान रखने को कहा था। जब इसकी खबर स्थानीय पुलिस को मिली तो मौके पर पहुंची और सबसे पहले बच्चों का हाल जाना। बड़े बच्चे से पूछा गया कि रांची में कौन रहते हैं। बताया कि मौसी रहती है। किसी तरह बच्चों को बरियातू स्थित उसकी मौसी के घर तलाश कर पहुंचाया गया। इसके पहले पुलिस ने दोनों बच्चों का कोविड टेस्ट कराया। निगेटिव आने के बाद आगे की कार्यवाही की।
यह भी पढ़े…
- एक दिन में कोरोना संक्रमित 123 लोगों की मौत.
- बिहार में नाइट कर्फ्यू के दौरान बाहुबली की पार्टी में अक्षरा सिंह के ठुमके
- ट्रक ने बाइक सवार युवकों को रौंदा,लोगों ने ट्रक को फूंका.
- एक दिन में कोरोना से 2761 मौतें, करीब 3.50 लाख केस.
- चिकित्सा कोई पेशा नहीं बल्कि सेवा है-डॉ अनुपम आदित्य
- कोरोना महामारी में रोगियों के हमदर्द बने डॉ आशुतोष दिनेंद्र