छपरा में महिला को छेड़ा तो पुलिस ने आरोपी के घर पर चलवाया बुलडोजर

 

  छपरा में महिला को छेड़ा तो पुलिस ने आरोपी के घर पर चलवाया बुलडोजर

श्रीनारद मीडिया,  सेंट्रल डेस्‍क:

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

बिहार  पुलिस भी यूपी पुलिस के तर्ज पर  बुलडोजर मॉडल अपनाया है. मामला छपरा से जुड़ा है जहां छेड़खानी केस में फरार मनचले के घर पर बुलडोजर चलवाया गया. दरअसल, 27 सितंबर 2021 को बाइक पर जा रही महिला के साथ कुछ मनचलों ने रोककर छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया था साथ ही इस वारदात का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था. घटना के 10-12 दिनों बाद यह वीडियो आसपास के इलाके में वायरल हो गया था. वीडियो वायरल होने पर पुलिस हरकत में आ गई.

सारण के एसपी संतोष कुमार के निर्देश पर गठित टीम ने इस पूरे मामले का पर्दाफाश करते हुए चार आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार कर लिया. इस वारदात में महिला की पहचान नहीं हो सकी लेकिन आरोपी पकड़े गए. पुलिस को भी महिला की तरफ से भी कोई शिकायत नहीं मिली थी, मगर यह वीडियो राज्य की कानून व्यवस्था को चुनौती दे रहा था. इस मामले में पुलिस ने खुद ही संज्ञान में लेते हुए दरियापुर थाने में मामला दर्ज किया था. एसपी सन्तोष कुमार ने जांच के बाद वीडियो बनाने की जगह की पहचान की और वायरल वीडियो दरियापुर थाना क्षेत्र के सरैया गांव जाने वाले रास्ते का निकला.

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी की लेकिन एक आरोपी अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर था. एक साल बाद फरार आरोपी ग्राम अकिलपुर के रहने वाले धर्मेंद्र कुमार के घर पर दरियापुर पुलिस ने बुलडोजर चला दिया. सारण के एसपी संतोष कुमार ने बताया कि यह घटना शर्मसार करने वाली थी और पुलिस ने इसमें त्वरित कार्रवाई कर आखिरी बचे आरोपी के खिलाफ प्रभावी कुर्की की है ताकि भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो सके.
यह भी पढ़े

Leave a Reply

error: Content is protected !!