कब पकड़ा जाएगा सैफ अली खान का हमलावर?
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
सैफ पर चाकू से कई बार हुआ हमला
बता दें कि सैफ पर बुधवार की आधी रात बांद्रा स्थित उनके 12वीं मंजिल पर फ्लैट में घुसकर चोर ने चाकू से हमला किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सैफ को गर्दन, पीठ और हाथ पर गंभीर चोट आई है। मामले में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का भी बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि पुलिस को कई सुराग मिले हैं और जल्द ही अपराधी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। हमले के बाद सैफ को अस्पताल ले जाने वाले आटो ड्राइवर एवं लीलावती अस्पताल के डाक्टर के बयानों से अभिनेता के स्टाफ के बयान मेल नहीं खा रहे हैं। इससे हमले का रहस्य और गहराता दिख रहा है।
इस बीच आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिए पुलिस ने रात में बेवजह घूमने वाले लोगों की जांच शुरू कर दी है। इसके साथ ही जिन लोगों के नाम पहले से पुलिस रिकॉर्ड में हैं, उन्हें भी पूछताछ के लिए थाने बुलाया जा रहा है।
करीना समेत कई लोगों के बयान दर्ज
लीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर गुरुवार की रात 2 बजे संदिग्ध आरोपी ने हमला किया। पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपी चोरी के इरादे से घर में घुसा था। सैफ की मेड ने पुलिस को बताया कि हमलावर ने 1 करोड़ रुपये मांगे थे। इस मामले में राहत की बात यह है कि एक्टर खतरे से बाहर हैं।
सैफ अली खान पर हुए हमले ने सभी को हैरान कर दिया है। पुलिस के हाथ सीसीटीवी फुटेज लगी है, जिसमें संदिग्ध को बिल्डिंग से भागते हुए देखा जा सकता है। इस मामले में मुंबई पुलिस ने पूछताछ के लिए एक अज्ञात संदिग्ध को हिरासत में लिया है।
खतरे से बाहर हैं सैफ अली खान
सैफ पर हमले के बाद हमलावर ने बदले कपड़े?
पुलिस के हाथ लगे दो नए सीसीटीवी फुटेज
अब एक नया फुटेज भी देखने को मिला है जिसमें हमलावर को दादर के कबूतरखाना में इकरा नाम की दुकान पर देखा गया। सैफ पर हमला करने के बाद उसने वहां से हेडफोन खरीदा। यह फुटेज आईएएनएस ने शेयर किया है। उन्होंने लिखा, “महाराष्ट्र: अपराध शाखा के अधिकारियों ने दादर के कबूतरखाना इलाके का दौरा किया और इकरा नाम की एक मोबाइल दुकान से सीसीटीवी फुटेज एकत्र किया, जहां से उसने अभिनेता सैफ अली खान पर हमला करने के बाद हेडफोन खरीदा था।”
सुबह दादर में दिखा था हमलावर
उसे 16 जनवरी की सुबह 9 बजे के आसपास दादर में देखा गया। यह वही दिन है जिस दिन हमलावर ने तड़के 2.30 बजे के आसपास सैफ पर हमला किया था। इससे पहले पुलिस ने शक्ल मिलने की वजह से अटैकर समझकर किसी दूसरे व्यक्ति को पकड़ लिया था।
- यह भी पढ़े……………..
- पारम्परिक आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति को अपनाएं सनातनी हिन्दू – परमाराध्य ज्योतिष्पीठाधीश्वर शङ्कराचार्य जी महाराज
- चारपहिया वाहन ने बाइक चालक को मारी सीधी टक्कर, युवक की मौत