बिहार में ठंड कब से घटेगी?
बिहार में शीतलहर का प्रकोप, ठंडी हवाओं ने बढ़ाई परेशानी
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
बिहार में ठंड का टॉर्चर शुरू हो चुका है. पिछले कुछ दिनों से ठंड के तेवर गरम हुए है. सीमांचल में भी न्यूनतम पारा गिरा है. बर्फीली पछुआ हवा की वजह से लोग ठिठुर रहे हैं. शीतलहर के कहर से जनजीवन ठहर गया है. वहीं अररिया का न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस पहुंच चुका है. मौसम विभाग की ओर से जारी सूचना के मुताबिक अभी फिलहाल ठंड से राहत मिलने के आसार नहीं हैं.
पूर्णिया शहर अब कोल्ड डे की चपेट में
पूर्णिया शहर अब कोल्ड डे की चपेट में आ गया है. सोमवार को जिले में हवाओं का मिजाज बर्फीला रहा. गलनभरी सर्दी से पूरा जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया, जबकि तापमान में भी गिरावट दर्ज की गयी. पूरे दिन बर्फीली हवाएं लोगों के हाथ-पैर सुन्न करती रहीं, जबकि कोहरे की धुंध का असर दिनभर रहा. धुंध के कारण हाइवे पर वाहन चालकों को लाइट जलाकर चलना पड़ा. मौसम विज्ञानियों की नजरों में सोमवार भी ‘कोल्ड डे’ रहा, जबकि मंगलवार को भी मौसम इसी तरह बना रहेगा. कोल्ड डे को लेकर मौसम विज्ञान केंद्र ने यलो अलर्ट जारी किया है.
अगले 24 घंटे का मौसम पूर्वानुमान..
मौसम विज्ञानियों के अनुसार, अगले 24 घंटे में तापमान में 2 डिग्री तक गिरावट आने की संभावना है. इस दौरान पूर्णिया और इससे सटे इलाकों में घना कुहासा छाया रहेगा. सोमवार को पूर्णिया में मौसम का अधिकतम तापमान (purnia temperature)15.0 व न्यूनतम 9.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
इधर, बाजारों में चहल-पहल अपेक्षाकृत कम रही पर जरूरी काम से लोग निकले. वैसे, सुबह दस बजे तक शहर घने कोहरे में डूबा रहा, जबकि हाड़ कंपाने वाली ठंड से बचने के लिए लोग घरों में दुबके रहे. इस दौरान सड़क पर चीजें साफ दिखाई नहीं पड़ रही थी. कोहरे से निकले पानी की ठंडी-ठंडी बूंदें शरीर के उस हिस्से को छू रही थी
जो कपड़ों से ढके नहीं थे. कपड़ों पर भी ओस की बूंदें अपना असर दिखाती नजर आयी. पिछले तीन दिनों से पूर्णिया भीषण ठंड की चपेट में है जिससे जनजीवन में ठहराव सा आ गया है. मौसम विभाग की ओर से जारी सूचना के मुताबिक मंगलवार को भी मौसम का यही हाल रहने वाला है. पूर्वानुमान में 17 जनवरी के बाद से राहत की संभावना बतायी गयी है.
बिहार में ठंड से लोगों काहाल बेहाल है. यहां लोग ठंड से कांप रहे है. बर्फीली हवा चल रही है. मंगलवार को घना कोहरा छाया हुआ है. शीतलहर लोगों को परेशान कर रही है.
आठवीं कक्षा तक की बढ़ी छुट्टियां
जारी आदेश में कहा गया है कि जिले के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों में प्री स्कूल से लेकर कक्षा आठवीं तक शैक्षणिक गतिविधियां 20 जनवरी तक बंद रहेंगी. इस समय अवधि में आंगनबाड़ी केंद्र भी बंद रहेंगे. कक्षा नौवीं से ऊपर तक की कक्षाओं की शैक्षणिक गतिविधियां सुबह 9 बजे से 3.30 तक चलेंगी.
जारी रहेगी मिशन दक्ष की कक्षाएं
वहीं, मिशन दक्ष तथा बोर्ड परीक्षा के लिए सावधानी के साथ विशेष कक्षा संचालन का आदेश दिया गया है. उसके ऊपर के 9 कक्षा का संचालन पूर्व आदेश के अनुसार 9 बजे से 3 बजे के बीच पर्याप्त सावधानी के साथ जारी रहेगा. बोर्ड परीक्षा के लिए संचालित किए जाने वाले विशेष कक्षाओं का संचालन को इस आदेश से मुक्त रखा गया है.
शिक्षकों को सहूलियत नहीं
जिलाधिकारी ने दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 में प्रदत शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए जिले के सभी निजी और सरकारी विद्यालय के साथ-साथ प्री स्कूल यानी आंगनबाड़ी केंद्रों के शैक्षणिक गतिविधियों को प्रतिबंधित किया है. हालांकि इस दौरान शिक्षकों को किसी प्रकार की सहूलियत नहीं दी गयी है. उन्हें कड़ाके की ठंड में भी नियत समय पर विद्यालय पहुंचना और फिर नियत समय पर विद्यालय छोड़ना होगा.
पटना में ठंड का प्रकोप
राज्य भर में कड़ाके की ठंढ पर रही है. मौसम विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार पटना के आसपास के इलाकों में न्यूनतम तापमान 6.1 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया, जो जिले में इस सीजन का सबसे कम तापमान है. वहीं, पटना शहर का न्यूनतम तापमान 7.5 और अधिकतम तापमान 16.4 डिग्री सेल्सियस मापा गया.
तीन डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान बढ़ने की संभावना
मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार अगले तीन दिनों में शहर के न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हो सकती है. फिलहाल पटना सहित पूरे राज्य में सर्द पछुआ हवाएं चल रही हैं. एक चक्रवाती परिसंचरण दक्षिणी बंग्लादेश के ऊपर बना हुआ है. इससे मौसम में परिवर्तन हो रहे हैं. मंगलवार को भी कोल्ड-डे की स्थिति बन सकती है. पछुआ हवा चलने से लोगों को कनकनी का सामना करना पड़ सकता है.
क्या कहता है मौसम विभाग
मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, अगले तीन दिनों में शहर का न्यूनतम तापमान दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है. फिलहाल पटना समेत पूरे राज्य में ठंडी पछुआ हवाएं चल रही हैं. दक्षिणी बांग्लादेश पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. इसके चलते मौसम में बदलाव हो रहा है. अभी पछुआ हवा के कारण लोगों को कनकनी का सामना करना पड़ सकता है.