जहां जनता का काम होता है…हम वहीं जाते हैं-तेजस्वी यादव

जहां जनता का काम होता है…हम वहीं जाते हैं-तेजस्वी यादव

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री की पटना के तरेत पाली में हनुमंत कथा चल रही है। कथा 17 मई तक चलेगी। कथा में लाखों की भीड़ जुट रही है। कई VIP और VVIP उनसे मिल रहे हैं और मिलना चाहते हैं, लेकिन डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के निमंत्रण ठुकरा दिया है। उन्होंने कहा कि जहां जनता का काम होता है, वहीं हम सब जाते हैं। हमलोगों के पास बहुत निमंत्रण आते हैं। हम सब विकास के कार्य में लगे रहते हैं। सीएम नीतीश कुमार बिहार की तरक्की में लगे हैं।

बता दें कि आयोजन समिति के संरक्षक पूर्व IPS अरविंद ठाकुर ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम को भी निमंत्रण दिया था। आयोजक के मुताबिक, पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने बिहार के सीएम और डिप्टी सीएम से मिलने की इच्छा जताई थी। इसके बाद उनके दूत के रूप में बागेश्वर धाम आयोजन समिति के संरक्षक उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से मुलाकात करने पहुंचे थे।

तेजस्वी ने पहले पॉजिटिव रिस्पॉन्स दिया था

तेजस्वी यादव को निमंत्रण सौंपने के बाद अरविंद ठाकुर ने बताया कि उन्होंने पॉजिटिव रिस्पॉन्स दिया है। निमंत्रण को स्वीकार करते हुए तरेत पाली में हो रहे हनुमंत कथा में आने को लेकर उन्होंने हामी भरी है, लेकिन अब उन्होंने कार्यक्रम में आने से इनकार कर दिया है।

पटना आने से पहले आरजेडी ने खूब विरोध किया था

बता दें कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री के पटना आने से पहले RJD के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह और लालू के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने अपनी कड़ी प्रतिक्रिया दी थी। तेजप्रताप ने अपने संगठन DSS (धर्म निरपेक्ष सेवक संघ) का पुनर्गठन ही नहीं किया, बल्कि फिजिकल ट्रेनिंग भी तेज कर दी। तेज प्रताप यादव उन्हें डरपोक और देशद्रोही तक कह चुके हैं।

आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा था कि धीरेंद्र शास्त्री जैसे को जेल में होना चाहिए। शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर ने भी तीखी टिप्पणी की थी। लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्या ने भी धीरेंद्र शास्त्री पर ट्विटर के जरिए टिप्पणी की और बिहार को विशेष राज्य के दर्जे की अर्जी लगाई।

तेजस्वी यादव और नीतीश कुमार ने पंडित धीरेंद्र शास्त्री पर सीधे-सीधे तीखी प्रतिक्रिया अब तक नहीं की है। रविवार को RJD के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि कोई प्रवचनकर्ता अपने कर्तव्यों से विमुख होकर ये सबूत देता है कि मैं BJP का एजेंट हूं, तो कहीं न कहीं वहां पर धर्म कमजोर दिखता है। धर्म विश्व कल्याण के लिए होता है। किसी दल के पाप को ढंकने के लिए नहीं।

 

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!