बिहार में DGP की रेस में सबसे आगे किस अधिकारी का नाम, समय से पहले क्यों हट रहे आरएस भट्टी?
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार में नए DGP की रेस शुरू हो चुकी है। ब्यूरोक्रेसी में इस बात को लेकर कयास लगाए जाने लगे हैं कि अगला पुलिस महानिदेशक कौन होगा? 1990 बैच के IPS अधिकारी आरएस भट्टी ने 20 दिसंबर 2022 को बिहार डीजीपी की जिम्मेदारी संभाली थी। तब बिहार में सीएम तो नीतीश कुमार ही थे, मगर उनके पार्टनर तेजस्वी यादव थे। महागठबंधन की सरकार थी। वैसे, आरएस भट्टी चाहते तो डीजीपी के पद पर सितंबर 2025 तक रह सकते थे।
मगर, उन्होंने केंद्रीय सेवा में जाने की इच्छा जाहिर की है और बिहार सरकार ने हरी झंडी भी दे दी है। लिहाजा, अब नए डीजीपी की तलाश शुरू हो चुकी है। ब्यूरोक्रेसी लॉबी की मानें तो आलोक राज, शोभा अहोतकर और विनय कुमार रेस में हैं। आलोक राज का नाम पिछली बार भी डीजीपी के लिए पैनल में शामिल किया गया था, मगर बिहार की लोकल लॉबी से बाहर के किसी शख्स पर सहमति बनी। फिर आरएस भट्टी को बीएसएफ से लाकर बिहार में डीजीपी बनाया गया।
आलोक राज
बिहार में नए डीजीपी को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है। कभी पहले नंबर पर चलने वाले बिहार विजिलेंस ब्यूरो के डीजी आलोक राज रेस में पिछड़ते दिख रहे हैं। 1989 बैच के आलोक राज पावर जोन में कैलकुलेशन गड़बड़ा जाने से पिछली बार डीजीपी बनते-बनते रह गए थे। तब नीतीश कुमार के साथ पार्टनर के तौर पर लालू यादव की पार्टी थी। इस बार लालू-तेजस्वी तो नहीं हैं, मगर इस बार भी इनकी गोटियां ठीक से सेट नहीं हो पा रही है। बताया तो यहां तक जा रहा है कि इस बार उन्होंने खुद को ही पीछे कर लिया है।
शोभा अहोतकर
1990 बेच की तेज तर्रार आईपीएस शोभा अहोतकर फिलहाल बिहार होमगार्ड और फायर ब्रिगेड की डीजी हैं। शोभा अहोतकर कड़क मिजाज के लिए जानी जाती है। डीजीपी की रेस में शोभा अहोतकर को लेकर भी अटकलें लगाई जा रही है। हालांकि, इनका विवाद आईपीएस विकास वैभव के साथ काफी सुर्खियों में रहा था। बताया जाता है कि तब ब्यूक्रेसी लॉबी ने शोभा अहोतकर का साथ दिया था। शोभा अहोतकर को ‘हंटर वाली’ लेडी आईपीएस अधिकारी के रूप में भी जाना जाता है।
विनय कुमार
बिहार के नए डीजीपी बनने के रेस में सबसे आगे चल रहे IPS विनय कुमार 1991 बैच के अधिकारी हैं। फिलहाल, बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम के डीजी पद तैनात हैं। एडीजी लॉ एंड ऑर्डर के पद के अलावा लंबे समय तक एडीजी सीआईडी के पद पर भी रह चुके हैं। विनय कुमार ने आईआईटी खड़गपुर से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। एक जिम्मेदार पुलिस अधिकारी के तौर पर अपनी पहचान बनाए हैं। बताया जाता है कि बेहद सरल और शालीन स्वभाव के विनय कुमार को रिसर्च के लिए जाना जाता है।
कौन होगा DGP?
बताया जा रहा है कि चार-पांच दिन पहले विनय कुमार सीएम हाउस भी गए थे। जहां पर सीएम के प्रधान सचिव दीपक कुमार से उनकी मुलाकात हुई थी। हालांकि, मुलाकात को लेकर जो जानकारी मिली, उसके मुताबिक झंझारपुर में बन रहे एक थाने को लेकर विवाद बताया गया था। मगर, इतनी छोटी बात पर डीजी को सीएम हाउस बुलाया जाना किसी को हजम नहीं हुआ। वैसे, बिहार के ब्यूरोक्रेटिक गलियारे में पिछले एक सप्ताह से नए डीजीपी को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं।
15 अगस्त का इंतजार?
बिहार मौजूदा डीजीपी आरएस भट्टी 15 अगस्त के बाद कभी भी केंद्र में जा सकते हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि आरएस भट्टी एसएसबी या सीआईएसएफ में योगदान दे सकते हैं। जब बिहार का डीजीपी आरएस भट्टी को बनाया गया था तो वो सीमा सुरक्षा बल (BSF) में पूर्वी कमांड के अपर महानिदेशक (ADG) थे। बिहार कैडर के आईपीएस आरएस भट्टी इससे पहले भी यहां सेवा दे चुके हैं।
यह भी पढ़े
पटना में प्रेमिका के भाई को मारी गोली…3 आरोपी गिरफ्तार
औरंगाबाद में फरार चल रहे नक्सली को पुलिस ने दबोचा
सारण डीएम और एसपी के नेतृत्व में जिला प्रशासन, सारण पुलिस और खनन विभाग की हुई संयुक्त छापेमारी
संकट की घड़ी में पूरा देश वायनाड पीड़ितों के साथ- PM मोदी
बिहार-झारखंड में मोस्ट वांटेड नक्सली कमांडर सीताराम रजवार गिरफ्तार
पं दीनदयाल नगर में भगवान शंकर का प्रतिदिन होता है अलग-अलग श्रृंगार
बिहार पृथ्वी दिवस पर विद्यार्थियों ने लिया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प