मोबाइल पर बात करते-करते खाते से उड़ा दिए 5 लाख, बिजली कनेक्शन के नाम पर किया ट्रैप

मोबाइल पर बात करते-करते खाते से उड़ा दिए 5 लाख, बिजली कनेक्शन के नाम पर किया ट्रैप

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

 

साइबर ठगी गिरोह के अपराधियों ने मुजफ्फरपुर के सुतापट्टी के कपड़ा व्यवसायी शुभम पोद्दार को बिजली कनेक्शन काटने के नाम पर अपने जाल में फंसाया और दो मिनट में उनके खाते से 5 लाख रुपये उड़ा लिए. साइबर अपराधी व्यवसायी के खाते में बचे 3 लाख रुपये भी उड़ाने की फिराक में था.

लेकिन, फोन पर बात करने के दौरान व्यवसायी को एहसास हुआ कि वह साइबर ठगी का शिकार हो गया है और उसने तुरंत बैंक जाकर अपना खाता होल्ड करा दिया.ठगी की रकम ढूंढने में जुटी पुलिस पीड़ित ने नगर थाने पहुंचकर घटना की लिखित शिकायत की है. साथ ही उसने नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल के टोल फ्री नंबर 1930 पर भी कॉल कर ठगी की शिकायत दर्ज कराई है. साइबर अपराधियों द्वारा उसके खाते से पांच लाख रुपये उड़ा लेने के बाद भी उसे लगातार कॉल और मैसेज किए जा रहे थे. साइबर थाने की पुलिस ठगी की गई रकम को पकड़ने के लिए काम में जुट गई है.

कैसे हुई ठगी कपड़ा व्यवसायी शुभम पोद्दार ने पुलिस को बताया कि मंगलवार की दोपहर उनके मोबाइल पर एक अनजान नंबर से कॉल आया. कॉल करने वाले ने खुद को नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी का अधिकारी बताया. उसने कहा कि आपकी बिजली कटने वाली है, इसे रिन्यू करा लीजिए.इसके लिए उसने खाते में 18 रुपए भेजे. फिर उसे झांसे में लेकर मोबाइल की स्क्रीन शेयर करवा ली. फिर दो मिनट के अंदर खाते से पांच लाख रुपए निकल गए. अगर वह सतर्क नहीं होते तो जितनी ठगी हुई है, उससे ज्यादा रुपए खाते से निकल जाते.

 

यह भी पढ़े

लूटपाट में शामिल तीन अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

कुख्यात साइबर अपराधी प्रदीप मंडल समेत पांच दोषियों को 5-5 साल की सजा

विधानसभा घेराव करने गए युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज, कई घायल

बिहार में पेपर लीक पर 10 साल की सजा, 1 करोड़ का जुर्माना: एंटी-पेपर लीक विधेयक विधानसभा से पास

हवन,पूजनादि के साथ अखंड अष्टयाम का हुआ समापन

जमुई में हनी ट्रैप में फंसाकर बदमाशों ने दो युवकों का किया अपहरण

 

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!