छात्र को बचाने में एम्बुलेंस बिजली के पोल से जा टकराया, चालक व छात्र बाल बाल बच्चें
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
भेल्दी- अमनौर एसएच 104 मुख्यपथ के बीच शेखपुरा गांव के पास एक अनियंत्रित एम्बुलेंस ने ग्यारह हजार पोल में मारी जबरदस्त ठोकर।जिससे एम्बुलेंस के परचखे उर गए ।एम्बुलेंस के साथ चालक व एक अन्य स्वास्थ्य कर्मी बैठे हुए थे।दोनों बाल बाल बच्चे।
चालक चंदन कुमार ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से भेल्दी मरीज पहुँचाकर लौट रहा था।दोपहर को बिद्यालय की छूटी हुई थी अचानक सड़क के पास बच्चे आ धमके।बच्चा को बचाने में गाड़ी अंसतुलित हो गया तथा बिजली के पोल से जा टकराया।एम्बुलेंस के ठोकर से ग्यारह हजार बिजली के पोल टूटकर तार के सहारे झुक गया।ठोकर इतनी जबरदस्त थी कि आज पास के लोगो मे भगदड़ सी मंचा गई थी।
शेखपुरा गांव के बीच चौमुखी मार्ग है।पूरब दिशा के सौ कदम दूर प्राथमिक बिद्यालय स्थित है।मुख्य मार्ग के बीच बिद्यालय का साइन बोर्ड नही लगा है।जिस कारण गाड़ी चालको को कुछ समझ नही आया ।एक बड़ी दुर्घटना होने से बची।
यह भी पढ़े
शरक के बंगरा गढ में सामुदायिक शौचालय निर्माण अधूरा, ग्रामीण परेशान
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में गर्भगृह में PM मोदी, मोहन भागवत समेत पांच लोग रहेंगे मौजूद
धनबाद से अयोध्या के लिए रवाना हुईं सरस्वती देवी, 30 साल बाद तोड़ेंगी मौन व्रत
वाराणसी में क्वींस कॉलेज का होगा कायाकल्प, बनेंगे हर क्लास स्मार्ट रूम और सभी लैब होंगे सुसज्जित