पनीयाडीह गांव में भूमि विवाद में चली गोली तीन घायल
दो कारतूस एवं चार बाइक जप्त
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के पनीया डीह गाँ व में शनिवार के शाम दो पक्षों में भूमि विवाद को ले विवाद इस
हद तक बढ़ गया कि बन्दूक तक गरज उठा । इस मामले में एक पक्ष की एक महिला सहित दो लोग गोली
का शिकार हो घायल हो गए । वहीं दूसरे पक्ष के एक ब्यक्ती घायल हो गया । घायलों को स्थानीय लोगो के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य
केन्द्र में इलाज हेतु भर्ती कराया गया । जहां से चिकित्सको ने घायल महिला राम सुंदरी देवी तथा दूसरे पक्ष के शिव कारण साह को
सदर अस्पताल सिवान रेफर कर दिया है । एक पक्ष के राम सुंदरी देवी तथा अमर जीत कुमार बताया जाता है ।
घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष पंकज कुमार , ए एस आई सी पी पासवान , बली राय ,
राम विलास राय , आफताब आलम दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच स्थिति का जायजा लेते हुए एक ब्यक्ती शिवकारण साह को चार बाइक एवं दो कारतूस सहित हिरासत में ले लिया
शिव कारण साह भी जख्मी होने के कारण पुलिस इलाज हेतु सी एच सी में भर्ती कराया है ।
घायल राम सुंदरी देवी ने बताया कि उक्त भूमि को उन लोगो ने धर्मनाथ साह से खरीदा गया था !जिससे उनके तीन अन्य पट्टीदार नराज चल रहे थे । जो विवाद खडा करते रहते थे । आज भी इसी कारण से गोली मार दिया । उन्होंने कहा कि इस मामले को ले मदन साह एवं शिव कारण साश के घर से पूर्व से भूमि विवाद चल रहा था । जिसकी शिकायत थाने मेभी की गई है । कई बार इस मामले की जांच पुलिस द्वारा भी किया गया तथा आवश्यक हिदायत भी दी गई ।शनिवार को आधा दर्जन बाइक पर लगभग पंद्रह से बीस लोग पहुंचे और गोली चलना शुरू कर दिया । सभी मदन साह के रिश्तेदार थे । जिससे दो लोग घायल हो गए ।
थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि पुलिस दोषी को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी में जुटी
हुई है । उन्होंने कहा कि स्थित समान्य है ।
यह भी पढ़े
*काशी एक आध्यात्मिक शहर है इसे गुजरात की तरह व्यापारिक शहर मत बनाइये – अजय राय*
अगले माह होगी असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति.
सीवान के नथनपुरा में अनियंत्रित ट्रक घर में घुसा, महिला की मौत, पांच लोग घायल
9 रुपये में घर आएगा LPG सिलेंडर! इस Mobile App पर करें बुकिंग, ये रहा प्रोसेस
बिहार में 37,440 माध्यमिक शिक्षकों की होगी बहाली, हर विषय में रिक्त हैं पद; जल्द जारी होगा शेड्यूल