कौन मांग रहा है घूस, नाम बताओ तुरंत एक्शन होगा-नीतीश कुमार.

कौन मांग रहा है घूस, नाम बताओ तुरंत एक्शन होगा-नीतीश कुमार.

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

बताइए क्यों बदलें बख्तियारपुर का नाम-नीतीश कुमार.

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

बिहार के मुख्यमंत्री सीएम नीतीश कुमार आज जनता दरबार में लोगों की समस्या सुन रहे थे. इस दौरान एक फरियादी ने कहा कि मेरे दो संतान नदी में डूब कर मर गए और जब मैं उसका सहायता राशि मांगने जाता हूं, तो अफसर एक लाख का रिश्वत मांग रहे है. इतना सुनते ही नीतीश कुमार चौंक गए और कहा कि अफसर का नाम बताइए, तुरंत अधिकारी पर एक्शन होगा.

जानकारी के अनुसार आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनता दरबार में आपदा प्रबंधन, शिक्षा विभाग और समाजिक कल्याण विभाग की समस्याओं को सुना. इसी दौरान एक फरियादी ने कहा कि मेरे दो संतान की मौत हो गाई, वहीं जब हमने मुआवजे के लिए आवेदन किया, तो अफसर एक लाख का रिश्वत मांग रहे हैं. सीएम ने कहा कि तुरंत नाम और डीटेल बताओ एक्शन लिया जाएगा.

लगातार जनता दरबार लगा रहे हैं नीतीश कुमार– बताते चलें कि बिहार में नीतीश कुमार लगातार जनता दरबार लगा रहे हैं. इस दौरान नीतीश कुमार हर हफ्ते अलग-अलग विभाग की समस्याओं को सुनते हैं. वहीं मौजूद अधिकारियों को निदान का निर्देश देते हैं.

इधर, जनता दरबार के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान नीतीश कुमार ने कहा कि सभी लोग कोरोना से सतर्क रहें और सावधानियां बरतें. सीएम ने कहा कि पीएम मोदी के जन्मदिन के दिन टीकाकरण का महाअभियान चलाया जाएगा. बिहार में इसको लेकर तैयारी पूरी है. बताते चलें कि पीएम मोदी का जन्मदिन 17 सितंबर को है.

बख्तियारपुर शहर का नाम बदलने के मामले पर सीएम नीतीश कुमार ने कहा है कि इसका नाम क्यों बदला जायेगा. यह मेरा जन्मस्थान है, क्यों बदलेगा इसका नाम. उन्होंने कहा कि पार्लियामेंट मेंबर कमेटी के लोगों ने कहा था कि बख्तियारपुर में जन्म लेने वाला एक व्यक्ति नालंदा विश्वविद्यालय को फिर से बनवा रहा है.

मुख्यमंत्री ने जनता दरबार (Janta Darbar) के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि यहीं जन्म लेने वाला व्यक्ति जब फिर से नालंदा विवि का निर्माण करवा रहा है, तो इस शहर का नाम बदलने की क्या जरूरत है. बता दें कि बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने नाम बदलने की मांग की थी.

वहीं सरकार के अलग-अलग मंत्रियों के जनता दरबार लगाए जाने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जदयू, भाजपा समेत एनडीए की सभी पार्टियों के मंत्री जनता दरबार लगा रहे हैं. यह एनडीए को-ऑर्डिनेशन का ही प्रमुख हिस्सा है. सभी मंत्रियों को कहा गया है कि जनता दरबार के दौरान अपने विभागों से जुड़ी समस्याओं को देखें. साथ ही दूसरे विभागों की समस्याओं के बारे में भी उन्हें सूचना दें. लोगों से जुड़ी समस्याओं का समाधान करने के लिए यह सशक्त माध्यम है

क्या कहा था बचौल ने– मधुबनी जिले के बिस्फी से बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा था कि लूटेरों के नाम पर शहर का नाम नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा कि जिस तरह से इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज हो गया, उसी तरह बख्तियारपुर का नाम बदलकर नीतीश नगर कर देना चाहिए.

Leave a Reply

error: Content is protected !!