कौन हैं दया नायक? सैफ अली खान हमले केस का मिला चार्ज
80 से ज्यादा एनकाउंटर कर चुके हैं
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
हाल ही में चाकू घोंपने की घटना में घायल हुए बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान का फिलहाल मुंबई के लीलावती अस्पताल में इलाज चल रहा है। डॉक्टर्स का कहना है कि अभिनेता की हालत स्थिर है। इस बीच, पुलिस ने हमले के लिए जिम्मेदार संदिग्धों का पता लगाने के लिए दस टीमें बनाई हैं।। पुलिस अधिकारियों ने बांद्रा में सैफ अली खान के घर का निरीक्षण भी किया है। इस टीम में एनकाउंटर स्पेशलिस्ट दया नायक भी नजर आए हैं।
एनकाउंटर स्पेशलिस्ट दया नायक के हाथ में आया केस
अभिनेता के घर पर उपस्थित लोगों में एनकाउंटर स्पेशलिस्ट दया नायक भी शामिल थे, जिन्होंने घटना के विवरण की जांच की। दया नायक मुंबई अंडरवर्ल्ड से निपटने में अपनी भूमिका के लिए जाने जाते हैं। कथित तौर पर दया ने अपने करियर में करीब 80 एनकाउंटर किए हैं। यही नहीं, दया नायक पर आय से अधिक संपत्ति रखने का भी आरोप लगा था। बता दें कि बॉलीवुड के फिल्म निर्माता इनकी जिंदगी से इस कदर प्रभावित हुए थे कि इसपर कुछ फिल्में भी बनी हैं।कौन हैं दया नायक?
कर्नाटक के उडुपी में जन्मे दया नायक, बड्डा और राधा नायक के सबसे छोटे बेटे हैं। अपने गांव के कन्नड़-माध्यम स्कूल से सातवीं कक्षा पूरी करने के बाद दया नायक नौकरी की तलाश में 1979 में मुंबई आ गए। दया की पहली नौकरी एक होटल में थी। उन्होंने जिस होटल में काम किया था, उसके बरामदे में रहकर पढ़ाई की। फिर मुंबई के गोरेगांव में एक नगरपालिका स्कूल से 12वीं की पढ़ाई पूरी की।ऐसे हासिल की पुलिस की नौकरी
इसके बाद उन्होंने अंधेरी के सीईएस कॉलेज से ग्रेजुएशन पूरी की। पुलिस अधिकारी बनने की उनकी इच्छा कॉलेज के बाद जागृत हुई, जब अपनी नौकरी के दौरान उनकी मुलाकात नारकोटिक्स विभाग के कुछ पुलिस अधिकारियों से हुई। आखिरकार 1995 में पुलिस अकादमी से ग्रेजुएशन करने के बाद उन्हें जुहू पुलिस स्टेशन में पुलिस सब-इंस्पेक्टर के पद पर नियुक्त किया गया। यह वह समय था जब मुंबई में अंडरवर्ल्ड अपने चरम पर था।
यह भी पढ़े
भागलपुर के दारोगा की नालंदा में मौत, संदिग्ध स्थिति में कमरे में मिली लाश
लखनऊ के युवक की ग्वालियर के होटल में मौत
एचआर कॉलेज का स्थापना दिवस अमनौर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
क्या आप भी महाकुंभ में भाग लेने की योजना बना रहे है?
बिहार में पहली बार आईजी को मिला जिलों का प्रभार, थाने की रिपोर्ट करेंगे तैयार
CCTV से नजर फिर कटेगा ऑटोमेटिक चालान, इन 26 जिलों में बिना हेलमेट बाइक चलाने पर सख्ती
अमेरिका ने भारतीय परमाणु संस्थाओं से हटाया प्रतिबंध