?कौन है नेहा सिंह राठौर जिसके गाने से यूपी बीजेपी में मचा है भूचाल ?
श्रीनारद मीडिया‚ सेंट्रल डेस्कः
विधानसभा चुनाव (UP Elections 2022) से पूर्व सोशल मीडिया पर नेहा सिंह राठौर (Neha Singh Rathore) के गाने ‘यूपी में का बा’ ने धूम मचा रखी है. महज 1 मिनट 19 सेकेंट के इस गाने में विगत पांच वर्ष की योगी सरकार में हुई घटनाओं का जिक्र किया गया है.
इस गाने ने चुनाव से ऐन पहले योगी सरकार और भाजपा को मुश्किल में डाल दिया है. इस गाने को विगत दिनों भोजपुरी सुपरस्टार और भाजपा सांसद रवि किशन द्वारा गाए गए गीत ‘यूपी में सब बा’ का जवाब माना जा रहा है. हालांकि गाने को सुनकर हर कोई नेहा सिंह राठौर (Neha Singh Rathore) का दीवाना हो गया है. आइये आज हम आपको बताते हैं कि कौन हैं नेहा सिंह राठौर, जिन्होंने यूपी के घर-घर में अपनी पहचान बना ली है.
नेहा सिंह राठौर (Neha Singh Rathore) लोकगीत के साथ-साथ व्यंग से भरे और सामाजिक मुद्दों पर गीत लिखती है. वह प्रसिद्ध भोजपुरी गायिका हैं. 25 वर्षीय नेहा बिहार के कैमूर ज़िले के रामगढ़ की रहने वाली हैं. उन्होंने अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई कानपुर विश्वविद्यालय से की थी. ऐसे में बिहार के साथ ही उनका यूपी से भी खासा जुड़ाव है. वह विगत 2018 से भोजपुरी भाषा में गीत गा रही हैं. वह अपने गीतों में ख़ास अंदाज़ में विभिन्न सामाजिक और राजनीति मुद्दे उठाती हैं. यही वजह है कि यूट्यूब से लेकर फेसबुक, टि्वटर तक पर उनके गाने शेयर किए जाते हैं. सोशल मीडिया पर भी उनकी अच्छी फ़ैन फॉलोइंग है. यूट्यूब पर उनके तीन लाख से अधिक सब्सक्राइबर हैं तो फ़ेसबुक पर उन्हें क़रीब 3 लाख 87 हज़ार लोग फ़ॉलो करते हैं.
लग रहे हैं व्यक्तिगत आरोप, ये बना गीत गाने का कारण
नेहा सिंह राठौर का यूपी में का का गीत वायरल होने के बाद उन पर भाजपा विरोधी होने के आरोप लग रहे हैं. इसके साथ ही उन पर कई व्यक्तिगत आक्षेप भी लगाए जा रहे हैं. हालांकि उन्होंने विगत दिनों दिए इंटरव्यू में कहा कि वह व्यक्तिगत आक्षेपों से हतोत्साहित होने वाली नहीं है. उन्होंने बताया कि उनकी शादी यूपी के आंबेडकर नगर निवासी हिमांशु से तय हुई है और उनकी शादी जून 2020 में होनी थी लेकिन कोरोना काल में हिमांशु की मां पॉजिटिव हो गईं. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां रेमडिसिवर इंजेक्शन नहीं मिला. अस्पताल में वेंटिलेटर था लेकिन उसका संचालन करना किसी को नहीं आता था. इन विकट परिस्थितियों में हिमांशु की मां का निधन हो गया और उनकी शादी टल गई. इन सभी हालातों को देखने के बाद ही उन्होंने यह गीत लिखा और व्यवस्था पर चोट करते हुए गाया.
‘बंबई में का बा’ से लिए बोल, ‘बिहार में का बा’ भी गा चुकी हैं
नेहा सिंह राठौर ने विगत दिनों एक इंटरव्यू में बताया कि गीतकार डॉ. सागर ने कुछ वर्षों पहले बंबई में का बा नामक गीत लिखा था. इस गीत को प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेता मनोज वाजपेयी ने गाया था. इसके बाद ही उन्हें यह बोल अच्छे लगे. इससे पहले वह बिहार चुनाव में भी बिहार में का बा बोल से गीत गा चुकी है. उनका यह गीत भी खूब वायरल हुआ था. उस समय भी उन पर आरोप लगे थे कि उन्होंने नीतीश सरकार के विरोध और आरजेडी के पक्ष में गीत गाया है. इसके बाद उन्होंने यूपी चुनाव से पूर्व इस गीत को गाया तो उन पर योगी सरकार का विरोधी होने के आरोप लग रहे हैं.
भोजपुरी इंडस्ट्री में अश्लीलता का कर चुकी हैं विरोध
विगत दिनों योगी सरकार द्वारा भोजपुरी इंडस्ट्री में परोसी जाने वाली अश्लीलता के खिलाफ कार्रवाई की गई तो नेहा सिंह राठौर ने इसकी सराहना की थी. इसके साथ ही उन्होंने भोजपुरी इंडस्ट्री में काम करने वाले लोगों से भोजपुरी भाषा का सम्मान करने की बात कही थी. उन्होंने कहा था कि अश्लीलता परोसने वाले लोगों के कारण आज भोजपुरी भाषा को अपमानित होना पड़ रहा है. उस समय भी उनका वीडियो काफी वायरल हुआ था.
यह भी पढ़े
? 23 जनवरी ? कुष्ठ निवारण अभियान दिवस पर विशेष
सीवान के लाल डा० (प्रोफेसर)चन्द्रमा सिंह को मिला “एमिनेंट साइंटिस्ट अवार्ड”
भ्रष्टाचार से संघर्ष करती सरकारी योजनाओं की कथा.
? 23 जनवरी ? नेताजी ‘सुभाष चंद्र बोस’ की जयंती पर विशेष