गमहरिया बाजार पर हुई घटना के वास्तविक जिम्मेदार कौन
श्रीनारद मीडिया, मनीष कुमार, पचरूखी, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के पचरुखी थानाक्षेत्र के गम्हरिया बाजार पर शुक्रवार की देर शाम एक दवा दुकानदार को गोली मारकर घायल कर दिया गया जिसका अभी पटना के पीएमसीएच में इलाज चल रहा है और वह जिंदगी मौत के बीच झूल रहा है।इस पूरी घटना के सम्बंध में इसका मूल विवाद जमीन और मकान से जुड़ा हुआ बताया जाता है।ग्रामीणों के अनुसार मुख्य मौखिक आरोपित(अभी तक प्राथमिकी के लिए आवेदन नही दिया गया है) बरियारपुर निवासी गोबिंदा सिंह पिता लालबाबू सिंह का अपने ही गांव के लालबाबू सिंह और श्रीराम चौधरी से गम्हरिया बाजार के मकान व जमीन का मुकदमा चल रहा था।इस मामले में न्यायालय से आदेश मिलने के बाद प्रशासन द्वारा सीओ पचरुखी व मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में कब्जा दिलवाया गया।लेकिन प्रशासन ने कोर्ट के आदेश के आलोक में बगैर जमीन और मकान की पैमाइश किये जो कब्जा दिलवाया वही आज की गोलीबारी की मुख्य बजह बन गया।जैसा कि ग्रामीणों का कहना है कि आरोपित व्यक्ति के प्रभाव में आकर उस दिन प्रशासन के लोगों ने नागमणि सिंह के दुकान को भी लालबाबू सिंह का बता कर तोड़वा दिया जबकि उक्त दुकान की जमीन नागमणि सिंह की है और वह विवादित जमीन के दक्षिण के चौहद्दीदार है।कुछ दिनों के बाद जब उक्त जमीन की पैमाइश करवाई तो उनके हिस्से की जमीन उन्ही की थी जबकि प्रशासन ने उनकी दुकान तोड़वा दी थी और उक्त जमीनी टुकड़े को लालबाबू सिंह के कब्जे में करवा दिया।पैमाइश के बाद भी आरोपित पक्ष किसी भी परिस्थिति में जमीन छोड़ने को तैयार नही था जबकि पीड़ित पक्ष उक्त जमीन को अपना बता अपना कब्जा कायम करना चाहता था।कहने को तो अभी कोरोना महामारी चल रहा है और लोग देख भी रहे है कि सभी सुविधा साधन संपन्न लोग भी सब कुछ यही छोड़कर काल के गाल में समा रहे है पर कोई भी व्यक्ति अपने हठ से पीछे हटने को तैयार नही है।उपरोक्त सभी बातें ग्रामीणों से बातचीत के आधार पर तैयार की गई है।सीओ पचरुखी का पक्ष अभी कोरोना संक्रमित होने की वजह से नही प्राप्त हो सका है।
यह भी पढ़े
जेडीयू MLC तनवीर अख्तर का कोरोना से निधन.
सुप्रीम कोर्ट ने गठित की टास्क फोर्स, ऑक्सीजन की उपलब्धता व भविष्य की चुनौतियों पर होगा काम.
5जी टेस्टिंग के कारण नहीं फैल रही कोरोना की दूसरी लहर, वायरल दावों को बताया गया गलत
मुख्यमंत्री ने डिजिटल प्रेसवार्ता में कहा- वैक्सीन की कमी, चाहिए 3 करोड़ डोज
सुहागरात पर पति के दूध में मिला दीं नींद की गोलियां, घर लूट कर बॉयफ्रेंड संग फरार हुई दुल्हन
5 साल की मासूम बालिका से नाबालिग ने किया रेप, बाद में गला घोंटकर मार डाला