रामनगर के विकास के बदहाली लिए जिम्मेदार कौन – विपिन सिंह
श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी
वाराणसी 28 जून / रामनगर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विपिन सिंह ने रामनगर क्षेत्र के विकास की बदहाली के लिए पालिका परिषद के चेयरमैन श्रीमती रेखा शर्मा को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा है कि प्रदेश सरकार ने पिछले 6 वर्षों में 70 करोड़ की धनराशि नगर के विकास के लिए विभिन्न मदों में दिया, इसके बावजूद नगर का विकास नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण है।जबकि नगर में विधायक निधि सांसद निधि विधान परिषद निधी से करोड़ों रुपए के कार्य किए गए लेकिन पता नहीं चल रहा कि नगरपालिका में आए हुए मात्र 6 वर्षों में ,60 करोड़ रुपए कहां गए,किसकी जेब में गए, नगर का कितना विकास हुआ। रामनगर की जनता जानती है आज रामपुर रस्तापुर कोदोपुर
की हालत बद से बदतर है।कौन है इसका जिम्मेदार कहीं सीवर नहीं स्वच्छ पानी की व्यवस्था नहीं नाली बजबजा रही है।
उन्होंने कहा नगर का विकास हो या ना हो लेकिन चेयरमैन साहिबा का विकास अवश्य हो गया और इतना विकास हो गया की उनकी आने वाली तीन पीढ़ियां बैठकर भोजन करेंगी। पालिका परिषद की चेयरमैन कमीशन खोरी से 80 करोड़ की मालिक बन बैठी। सपा बसपा के कार्यकाल में जितनी धनराशि नगर के विकास के लिए नहीं मिल पाई उससे कई गुना ज्यादा करोड़ों रुपए की धनराशि प्रदेश सरकार ने रामनगर के विकास के लिए दिया।
रामनगर की जनता मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। उनके दुख दर्द को समझने वाला कोई नहीं है चेयरमैन साहिबा से इससे क्या मतलब उन्हें तो सिर्फ धन से मतलब है धन आना चाहिए चाहे जैसे आए अब फैसला जनता सरकार की अदालत में है। उन्होंने पालिका परिषद में व्याप्त कमीशन खोरी और भ्रष्टाचार की सरकार से जांच कराने की मांग की है।