कौन हैं वरिष्ठ IPS अधिकारी आलोक शर्मा, जिन्हें SPG प्रमुख की मिली जिम्मेदारी

कौन हैं वरिष्ठ IPS अधिकारी आलोक शर्मा, जिन्हें SPG प्रमुख की मिली जिम्मेदारी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्‍क:

वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी आलोक शर्मा को शुक्रवार को स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (SPG) का निदेशक नियुक्त किया गया, जिसे प्रधानमंत्री की सुरक्षा प्रदान करने का काम सौंपा गया है।1991 बैच के उत्तर प्रदेश कैडर के आईपीएस अधिकारी शर्मा वर्तमान में एसपीजी में अतिरिक्त महानिदेशक के रूप में कार्यरत हैं। कार्मिक मंत्रालय द्वारा जारी एक आदेश में कहा गया है कि कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने कार्यभार संभालने की तारीख से अगले आदेश तक एसपीजी निदेशक के रूप में उनकी नियुक्ति को मंजूरी दे दी है।

कौन हैं आलोक शर्मा?
1966 में जन्मे आलोक शर्मा उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के निवासी हैं। वह 1991 में भारतीय पुलिस सेवा में शामिल हुए। उन्होंने उत्तर प्रदेश में कई महत्वपूर्ण पदों पर अपनी सेवाएं दी हैं। साल 2021 में एसपीजी में अतिरिक्त महानिदेशक के तौर पर अपनी नियुक्ति से पहले उन्होंने एसपीजी में आईजी की भूमिका निभाई।

बता दें कि छह सितंबर को एसपीजी प्रमुख अरुण कुमार सिन्हा के निधन के बाद यह पद रिक्त था। अरुण कुमार सिन्हा 1987 बैच के केरल कैडर के आईपीएस अधिकारी थे। वह 61 वर्ष के थे। एसपीजी प्रधानमंत्री को निकटतम सशस्त्र सुरक्षा कवर प्रदान करती है।सनद रहे कि एसपीजी का गठन 1988 में संसद में एक अधिनियम लाकर किया गया था। यह महज भारत के प्रधानमंत्री और उनके साथ आधिकारिक आवास पर रहने वाले उनके परिजनों को सुरक्षा मुहैया कराती है। पहले यह पूर्व प्रधानमंत्रियों को भी सुरक्षा मुहैया कराती थी, लेकिन अब उन्हें जेड प्लस सुरक्षा कवर दिया जाता है।

यह भी पढ़े

मुंगेर के एसपी ने 27 प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक को किया निलंबित, छठ पर्व में लगे ड्यूटी से थे गायब

सुब्रत रॉय के बाद अब सहारा समूह का क्या होगा?

भारत-नेपाल का कुख्यात अपराधी टकला डॉन मधुबनी से गिरफ्तार

गया एसटीएफ ने सहरसा के अपराधी को पकड़ा

दस महीने में एसटीएफ ने गिरफ्तार किए 448 मोस्ट वॉन्‍टेड, 19 नक्‍सली भी दबोचे गए

झारखंड से बिहार जा रही बस में भीषण डकैती, हथियार के बल पर अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम

छपरा मे दिनदहाड़े 10 लाख रुपए कि लूट

Leave a Reply

error: Content is protected !!