कौन हैं तेजिंदर बग्गा जिसके लिए बीजेपी ने दिल्ली-हरियाणा एक कर दिया?

कौन हैं तेजिंदर बग्गा जिसके लिए बीजेपी ने दिल्ली-हरियाणा एक कर दिया?

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

पंजाब पुलिस ने बीजेपी नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा को अरेस्ट कर लिया। ये कोशिश पहले से हो रही थी। एक बार  पुलिस आई थी बग्गा लखनऊ में थे तो उन्हें उस वक्त खाली हाथ लौटना पड़ा था। फिर मामला कोर्ट चला गया। लेकिन 6 जून की सुबह ही  पहले पंजाब पुलिस दिल्ली आई और बग्गा को गिरफ्तार कर लिया। उन्हें मोहाली ले जाने की तैयारी थी। लेकिन ये तो कहानी का मध्यांतरण मात्र था। हरियाणा पुलिस ने बग्गा को लेकर जा रही पंजाब पुलिस की गाड़ी को कुरुक्षेत्र में ही रोक दिया।

जब पंजाब पुलिस बग्गा के घर पर आई तो उस वक्त सिर्फ उनके पिता थे और बेटे को घर से ले जाने के बाद प्रीतपाल सिंह ने जनकपुरी थाने का रुख किया। दिल्ली पुलिस ने पंजाब पुलिस के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर लिया। इधर मोहाली पुलिस ने एक प्रेस नोट जारी करहते हुए कहा कि तेजिंदर की गिरफ्तारी कानून के तहत की गई है और उन्हें मोहाली कोर्ट में पेश किया जाएगा। लेकिन अभी कहानी का क्लाइमेक्स तो बाकी था। अचानक खबर आई कि बग्गा को मोहाली ले जा रही पंजाब पुलिस की गाड़ियों को हरियाणा में कुरुक्षेत्र पुलिस ने रोक लिया।

बाद में दिल्ली पुलिस उसे कुरुक्षेत्र से कस्टडी में लेने के बाद दिल्ली वापस लेकर आ गई। मतलब इस पूरे मामले में पंजाब के हाथ खाली रह गए और दिल्ली पुलिस हरियाणा की मदद से बग्गा को कस्टडी मे लेने में कामयाब हो गई। अब पंजाब पुलिस ने इस मामले को लेकर पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट का रुख किया है। ऐसे में आज आपको बताते हैं कि प्रशांत भूषण को थप्पड़, अरुंधति रॉय के बुक इवेंट में हंगामा, अब केजरीवाल से पंगा लेने वाले तेजिंदर बग्गा कैसे बीजेपी के लिए बन गए इतने महत्वपूर्ण कि उनके लिए दो राज्यों की पुलिस को लगा दिया गया।

बग्गा का पॉलिटिकल कैरियर

बग्गा ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत भगत सिंह क्रांति सेना से की थी। जिसके लिए अपने ट्विटर हैंडल का इस्तेमाल किया है, जिस पर उनके करीब 1 मिलियन फॉलोअर्स हैं, लगातार सीएम अरविंद केजरीवाल पर हमला करते रहते हैं। उन्होंने अतीत में कई मशहूर हस्तियों के बहिष्कार का आह्वान किया है, उन्हें “राष्ट्र-विरोधी” कहा है, साथ ही उन्हें भड़काऊ बयानों और नाम-पुकार के साथ ट्रोल किया है।

आप नेता प्रशांत भूषण को थप्पड़ मारना हो या अरुंधति राय के बुक इवेंट में हंगामा करना। या फिर मणिशंकर अय्यर की पीएम मोदी को चाय वाला कहे जाने के बाद कांग्रेस मुख्यालय के बाहर चाय बेचना। इसके अलावा दिल्ली की सड़कों पर पोस्टरबाजी को लेकर भी तेजिंदर बग्गा लाइमलाइट में रहते हैं।

राजीव गांधी को मॉब लिचिंग का जनक बताया

2011 में बग्गा ने तब सुर्खियां बटोरी थी जब दिल्ली के इंडिया हैबिटेट सेंटर में एक कार्यक्रम में लेखक अरुंधति रॉय की ब्रोकन डेमोक्रेसी किताब के लॉन्च कार्यक्रम में पहुंचकर हंगामा किया था और उन्हें सेना विरोधी व कश्मीर की आजादी का समर्थक करार दिया था। इसके अगले वर्ष ही बग्गा पर सेंटर फॉर स्टडी ऑफ डेवलपिंग स्टडीज की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में सैयद अली शाह गिलानी को परेशान करने का आरोप लगाया था। इसके अलावा उन्होंने राजीव गांधी को मॉब लिचिंग का जनक कहा था।

प्रशांत भूषण को थप्पड़ 

अक्टूबर 2011 में वकील प्रशांत भूषण द्वारा कश्मीर पर एक जनमत संग्रह का आह्वान किया गया था। जिसको लेकर खूब विवाद भी हुआ था। जिसके बाद भूषण एक टीवी समाचार चैनल से बात कर रहे थे, जब दो युवक  सुप्रीम कोर्ट के सामने न्यू लॉयर्स चैंबर में उनके कार्यालय में घुसे और उन पर मारपीट करने लगे। वकील को कुर्सी से खींचा गया, थप्पड़ मारा गया, घसीटा गया और बार-बार मुक्का मारा गया। वायरल वीडियो में देखा गया था कि भूषण की कमीज फटी हुई थी और उनका चश्मा उतर गया था। जिसके बाद तेजिंदर बग्गा ने ट्विटर पर पोस्ट लिखा था वो मेरे राष्ट्र को तोड़ने की कोशिश की, मैं उसका सिर तोड़ने की कोशिश की। हिसाब चुक्ता। सभी को बधाई। ऑपरेशन प्रशांत भूषण सफल”।

पीएम मोदी से मुलाकात 

साल 2015 में तेजिंदर बग्गा के संगठन भगत सिंह क्रांति सेना ने पीएम मोदी को समर्पित नमो पत्रिका नाम से एक ऑनलाइन समाचार और ओपिनियन ब्लॉग लॉन्च किया। उसी साल वो बीजेपी के सोशल मीडिया इंफ्ल्यूएंसर में शामिल थे, जिन्होंने पीएम मोदी से उनके आवास पर मुलाकात की थी।

अरविंद केजरीवाल पर आग बबूला रहते हैं बग्गा

मार्च के आखिरी हफ्ते में ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म पर केजरीवाल की टिप्पणी के विरोध में उनके आवास के बाहर प्रदर्शनकारियों ने तोड़फोड़ की थी। सीसीटीवी कैमरों को नुकसान पहुंचाया। बूम बैरियर तोड़ दिया। मेन गेट और दीवारों पर भगवा रंग पोता। बीजेपी युवा मोर्चा के अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या और तेजिंदर बग्गा की अगुआई में 200 लोग सीएम आवास के करीब प्रदर्शन कर रहे थे। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा था कि पंजाब चुनाव में नहीं हरा सके तो बीजेपी अब केजरीवाल की हत्या कराना चाहती है।

प्रदर्शन के दौरान बग्गा ने टीवी चैनलों से कहा कि भाजयुमो के कार्यकर्ता उन्हें (केजरीवाल को) जीने नहीं देंगे। दो अप्रैल को बग्गा ने ट्वीट करके दावा किया कि स्थानीय पुलिस को बिना सूचना दिए पंजाब पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने उनके घर आई थी। उन्होंने दिल्ली पुलिस से पूछा कि मैं अभी लखनऊ में हूं, पंजाब पुलिस बिना बताए मुझे गिरफ्तार करने आ रही है। इसका कारण मैं जान सकता हूं। तीन अप्रैल को मोहाली में बग्गा के खिलाफ आप प्रवक्ता सन्नी आहलूवालिया की शिकायत पर यह मुकदमा दर्ज हो गया। इस एफआईआर में बग्गा पर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने केजरीवाल को जान से मारने की धमकी दी। इसी मामले को लेकर बग्गा की गिरफ्तारी हुई थी और ये सारा नाटकीय घटनाक्रम देखने को मिला।

यह भी पढ़े………………...

आदि शंकराचार्य का साम्राज्य आज भी विद्यमान है,कैसे?

यदि भाव और भक्ति नहीं हो तो वह जीवन निराश हो जाता है-सुश्री अर्चना पाराशर

शिव प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भव्य कलश यात्रा निकाली गई

पिस्टल लहराते ऑर्केस्ट्रा के नर्तकियों के साथ डांस का वीडियो वायरल

शादी के चालीस बाद गवना- दोंगा कराने जा रहे 65 वर्षीय दुल्हे को देख लोग हो गये दंग

Leave a Reply

error: Content is protected !!