I.N.D.I.A का पीएम उम्मीदवार कौन?
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
अगले साल लोकसभा चुनाव होने जा रहा है। चुनाव में एनडीए के सामने विपक्षी दलों का गठबंधन I.N.D.I.A खड़ा होने की तैयारी कर रहा है। गठबंधन में कांग्रेस, AAP, जदयू, राजद, एनसीपी और टीएमसी के अलावा कई दल शामिल हैं। दावा है कि गठबंधन में और भी दल शामिल हो सकते हैं। हालांकि, पीएम पद और गठबंधन के संयोजक को लेकर विपक्षी नेताओं में रार हो सकती है।
दरअसल, जदयू नेता केसी त्यागी ने पीएम की उम्मीदवारी को लेकर अहम बयान दिया है। जदयू नेता केसी त्यागी ने कहा कि नीतीश कुमार, राहुल गांधी, ममता बनर्जी और शरद पवार में प्रधानमंत्री बनने की काबिलियत है। हालांकि, जदयू नेता ने ये भी कहा कि हमारे लिए पीएम पद महत्वपूर्ण नहीं है।
नीतीश कुमार में पीएम या संयोजक बनने के लिए सारी काबिलियत है। हमारे लिए विपक्षी एकता और 2024 का चुनाव महत्वपूर्ण है। हम न तो पीएम पद के दावेदार हैं और न ही संयोजक पद के।
मुझे कुछ नहीं बनना
इससे पहले, बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने भी पत्रकारों के सवाल पर जवाब दिया था। दरअसल, एक पत्रकार ने पूछा कि मुंबई में होने वाली विपक्षी दलों की बैठक में अगर उनके सामने संयोजक की भूमिका की पेशकश की गई तो क्या वह स्वीकार करेंगे? इसके जवाब में नीतीश कुमार ने कहा कि मुझे कुछ नहीं बनना है। हमारी कोई इच्छा नहीं है। हम तो सबको एकजुट करने की पहल कर रहे हैं। हम सबका हित चाहते हैं। हमको व्यक्तिगत कुछ भी नहीं चाहिए।।
मुंबई में होगी अगली बैठक
I.N.D.I.A की अगली बैठक 31 अगस्त को मुंबई में होने जा रही है। महाराष्ट्र कांग्रेस ने कहा कि मुंबई में 31 अगस्त और एक सितंबर को दो दिवसीय बैठक होगी। उन्होंने कहा कि 31 अगस्त की शाम को एक अनौपचारिक बैठक होगी और एक सितंबर को औपचारिक बैठक होगी। इस दिन I.N.D.I.A का लोगो भी जारी हो सकता है।
भाजपा की अत्याचारी सरकार के खिलाफ देशभर के विभिन्न राजनीतिक दलों ने मिल कर ‘ इंडिया’ आघाड़ी गठबंधन नाम से ज़ोरदार शंखनाद किया है। इंडिया अलायंस की तीसरी बैठक 31 अगस्त और 1 सितंबर को दो दिनों के लिए मुंबई में होगी। 31 अगस्त को इंडिया आघाडी के लोगो का अनावरण किया जाएगा। यह जानकारी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने दी है। उन्होंने कहा कि जिस तरह राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने मुंबई से ब्रिटिश सत्ता को ‘देश छोड़ने का ‘ का नारा दिया था, उसी तर्ज़ पर ‘इंडिया’ की मुंबई बैठक में केंद्र की मोदी सरकार से भी ‘चले जाओ’ का नारा दिया जाएगा।
इस आघाडी में एनडीए में शामिल कुछ दल भी शामिल हो सकते हैं। इस बैठक में नीतीश कुमार , ममता बनर्जी , अरविंद केजरीवाल समेत 6 मुख्यमंत्री, विभिन्न दलों के अध्यक्ष , कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सांसद श्रीमती सोनिया गांधी और राहुल गांधी उपस्थित रहेंगे। पटोले ने कहा कि ‘ इंडिया’ आघाडी के पास प्रधानमंत्री पद के लिए कई योग्य उम्मीदवार हैं , लेकिन खुद बीजेपी के पास इस पद के लिए कोई उम्मीदवार नहीं है। लोग नरेंद्र मोदी से तंग आ चुके हैं, उनकी लोकप्रियता तेजी से घट रही है।इंडिया अलायंस का प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार कौन होगा, इसका फैसला गठबंधन करेगा लेकिन एक कांग्रेस कार्यकर्ता के तौर पर हमारा मानना है कि राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनना चाहिए।
- यह भी पढ़े………………….
- मोदी सरकार में बेहद बढ़ी लोगों की आय और क्रय क्षमता : सुशील सिंह
- हर्षा म्यूजिकल ग्रुप ने पार्श्वगायक मुकेश को दी संगीमय श्रद्धांजली