कौन है ये पूजा सिंघल, जिसके 20 ठिकानों पर पड़े छापे,मिले 25 करोड़.

कौन है ये पूजा सिंघल, जिसके 20 ठिकानों पर पड़े छापे,मिले 25 करोड़.

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

IAS पूजा सिंघल आइएएस, झारखंड के यहां आज सुबह से ही प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई चल रही है। उनके 20 ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी हो रही है। ताजा जानकारी के मुताबिक उनके घर से 25 करोड़ रुपये नगद मिले हैं। जिसे मशीन से गिना जा रहा है। गढ़वा में कथित अवैध खनन मामले में पूजा सिंघल के खिलाफ ईडी की यह कार्रवाई हो रही है। झारखंड कैडर की वरिष्ठ आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल पर पहले ही झारखंड उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता राजीव कुमार ने उनके खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को शिकायत सौंपी है।

ताजा जानकारी के मुतातबिक पूजा सिंघल के आवास से भारी मात्रा में नकदी (करीब 25 करोड़ रुपये) बरामद होने की बात सामने आई है। पैसे की गिनती के लिए ईडी की ओर से मशीन मंगाया गया है। पूजा सिंघल वर्तमान में खान और भूविज्ञान विभाग की सचिव और झारखंड राज्य खनिज विकास निगम लिमिटेड (जेएसएमडीसी) की प्रबंध निदेशक हैं।

पहले से ही बदनाम रही हैं पूजा सिंघल

एक वाकया है। तब प्रदेश में रघुवर दास की सरकार थी। रघुवर दास अमूमन हर सप्ताह सूचना भवन में जनसंवाद का आयोजन करते थे। उस दरम्यान फरियादी सीधे आकर उनसे गुहार लगाता था। एक दिन एक फरियादी आया था धनबाद से। उसने बताया कि धनबाद मार्केटिंग बोर्ड में दुकान है उसकी। अधिकारी पैसे मांगता है। बताता है कि ऊपर तक जाता है पैसा।

कोई मैडम हैं रांची में पूजा सिंघल पुरवार, उनको भी पैसा पहुंचाना पड़ता है। यह संयोग था कि पूजा सिंघल उस फरियादी के एकदम बगल में उस वक्त बैठी थीं। सिंघल उस समय कृषि विभाग की सचिव थी। जब उस बुर्जुग ने अपनी बातें रखी तो पूरा कक्ष ठहाके से गूंज उठा। थोड़ी देर के लिए रघुवर भी शांत हो गए। पूजा सिंघल फर्श पर इस कदर देख रही थी, मानों धरती फट जाए और वह उसमें समा जाए।

मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन की करीबी रहीं हैं आइएएस पूजा सिंघल

झारखंड की वरिष्‍ठ आइएएस पूजा सिंघल के पति अभिषेक के आवास पर भी प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी चल रही है। आइएएस अधिकारी राहुल पुरवार से तलाक के बाद पूजा सिंघल ने अभिषेक से शादी की थी।अभिषेक के रांची के रातू रोड स्थित एक ठिकाने पर ईडी के अधिकारी जांच करने पहुंचे हैं। ईडी ने इनके घर से छापेमारी में कई दस्तावेज जब्‍त किए हैं। ईडी के अधिकारी पूजा सिंघल से जुड़े दस्‍तावेज की सघन जांच कर रहे हैं।

पूजा सिंघल के ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी, पूरा घटनाक्रम

  1. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की देशभर में 18 ठिकानों पर एकसाथ छापेमारी
  2. पूजा सिंघल आइएएस अधिकारी के रांची स्थित ठिकाने पर पहुंची ईडी
  3. सीएम हेमंत‍ सोरेन की करीबी हैं आइएएस पूजा सिंघल
  4. पूजा सिंघल झारखंड सरकार में उद्योग एवं खनन विभाग की सचिव हैं
  5. ED पूजा सिंघल पर अवैध खनन के आरोपों पर छापेमारी कर रहा है
  6. मनरेगा घोटाले में भी पूजा सिंघल पर संगीन आरोप
  7. रांची में पंचवटी रेजीडेंसी, पल्स अस्पताल, हरिओम टावर में भी ईडी की छापेमारी
  8. पल्स हास्पिटल आइएएस पूजा सिंघल के पति चलाते हैं
  9. दिल्‍ली, रांची, खूंटी, जयपुर, मुंबई, राजस्‍थान, फरीदाबाद, गुरुग्राम, कोलकाता व मुजफ्फरपुर में छापेमारी
  10. सुबह सात बजे से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) खंगाल रहा दस्‍तावेज
  11. आइएएस अधिकारी पूजा सिंघल के सरकारी आवास पर भी छापेमारी
  12. भाजपा सांसद डा. निशिकांत दुबे ने ट्वीट कर बढ़ाया सियासी तापमान
  13. पूजा सिंघल पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, उनके भाई, करीबियों को कौड़ी के भाव में खान आवंटित करने का आरोप
  14. ईडी का हाई कोर्ट में शपथ पत्र, पूजा सिंघल के खिलाफ सभी मामलों की एकसाथ हो रही जांच
  15. ईडी ने खूंटी जिले में मनरेगा में 18.06 करोड़ रुपये के घोटाले में दर्ज किया था मामला
  16. ईडी चतरा और पलामू के दो मनरेगा मामलों में कर रही जांच
  17. पूजा सिंघल ने करीब 83 एकड़ जंगल भूमि को निजी कंपनी को कोल माइंस के लिए दिया
  18. सीएम हेमंत सोरेन के करीबी कारोबारी अमित अग्रवाल के ठिकानों पर भी छापेमारी
  19. आइएएस पूजा सिंघल के पति अभिषेक के आवास पर भी छापेमारी
  20. आइएएस अधिकारी राहुल पुरवार से तलाक ले चुकी हैं पूजा सिंघल
  21. पूजा सिंघल के आवास से करीब 25 करोड़ कैश बरामद होने की सूचना
  22. पूजा सिंघल के चार्टर्ड एकाउंटेंट (सीए) के यहां से मिला ढेर सारा कैश, गिनती जारी…..

पूजा सिंघल के पास मिली 150 करोड़ की बेहिसाब संपत्ति

प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी में पूजा सिंघल के पास करीब 150 करोड़ की बेहिसाब संपत्ति से संबंधित दस्तावेज भी मिले हैं, जिसकी छानबीन जारी है। ईडी की टीम मनरेगा घोटाले के साथ-साथ पूजा सिंघल के पूरे कार्यकाल की जांच कर रही है, जिसमें कई जिलों के उपायुक्त के कार्यकाल के वक्त के विवादित मामले भी हैं। झारखंड उच्च न्यायालय में दायर शपथ पत्र में ईडी ने इसका जिक्र भी किया था। ईडी की यह छापेमारी सभी 25 ठिकानों पर शुक्रवार की सुबह करीब सात बजे एक साथ शुरू हुई है। ये ठिकाने झारखंड के रांची, राजस्थान के जयपुर, पश्चिम बंगाल के कोलकाता, बिहार के मुजफ्फरपुर व दिल्ली एनसीआर में हैं।

रांची में कांके रोड के चांदनी चौक स्थित पंचवटी रेजिडेंसी के फ्लैट नंबर 904, लालपुर के हरिओम टावर स्थित नई बिल्डिंग, बरियातू के पल्स अस्पताल, पूजा सिंघल के सरकारी आवास, उनके पति अभिषेक झा के आवास में भी छापेमारी हुई है। राजस्थान के जयपुर में सहयोगी आरके जैन, कोलकाता में तत्कालीन एंट्री आपरेटर, दिल्ली में पूजा सिंघल के भाई, उनके चार्टर्ड अकाउंटेंट के यहां छापेमारी हुई है। बिहार के मुजफ्फरपुर में पूजा सिंघल का ससुराल है, जहां ईडी ने तलाशी ली है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!