Who will win the 2nd qualifier between GT vs MI Today Sunil Gavaskar predicted

Hindustan Hindi News


ऐप पर पढ़ें

आईपीएल 2023 का दूसरा क्वालीफायर आज गत चैंपियन गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है। इस महा मुकाबले को लेकर क्रिकेट पंडित अपनी-अपनी भविष्यवाणी करने में बिजी है। इस कड़ी में भारतीय पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने भी बताया है कि क्वालीफायर-2 जीतकर किस टीम के फाइनल में पहुंचने के चांस अधिक है। वहीं इस दौरान उन्होंने जीटी के कप्तान हार्दिक पांड्या के नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने पर भी अपनी राय रखी है।

IPL के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बाउंड्री से बटोरने वाले खिलाड़ी, टॉप-5 में एक भारतीय शामिल

गावस्कर होम कंडिशन के चलते क्वालीफायर-2 के विजेता के रूप में गुजरात टाइटंस को चुना है, हालांकि जो उन्होंने प्रतिशत बताई है उसमें ज्यादा अंतर नहीं है। गावस्कर ने गुजरात को 51 प्रतिशत तो मुंबई को 49 प्रतिशत दिए हैं।

स्पोर्ट्स तक से बात करते हुए लिटिल मास्टर ने कहा ‘होम ग्राउंड के चलते गुजरात को फायदा मिल सकता है। 51 प्रतिशत मैं गुजरात को दूंगा और 49 मुंबई को।’

विराट कोहली के टी20 करियर को लेकर सुनील गावस्कर का बड़ा बयान, कहा अगर मैं सिलेक्टर होता तो…

वहीं हार्दिक पांड्या की बैटिंग पोजिशन को लेकर गावस्कर बोले ‘मुझे नहीं लगता कि हार्दिक का नंबर 3 पर जाना आउट ऑफ द बॉक्स है। उन्होंने पहले भी इस नंबर पर बल्लेबाजी की है। पिछले 2-3 मैचों में उन्होंने बल्लेबाजी नहीं की थी, वो अपने आप को बचा रहे थे। आरसीबी के खिलाफ विजय शंकर नंबर 3 पर आए थे। चेन्नई के खिलाफ भी उन्हें यही करना था। पांड्या ने एक फिनिशर के रूप में शुरुआत की थी। इसलिए पहले विजय और बाद में हार्दिक को आना था, अगर ऐसा होता था तो टीम को फायदा मिलता।’

IPL 2023 के फाइनल से पहले मथीशा पथिराना के परिवार से मिले माही, बहन बोली ‘मल्ली सुरक्षित हाथों में है…’

उन्होंने आगे कहा ‘गुजरात की टीम के पास पर्पल कैप के दो दावेदार हैं जो शमी और राशिद खान हैं। टीम के पास सफल गेंदबाजी यूनिट हैं। बल्लेबाजी में गिल हैं जो ऑरेंज कैप से कुछ रन ही पीछे हैं. इसके अलावा टीम के पास विजय शंकर और बाकी के शानदार खिलाड़ी भी हैं।’

 

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow



Source link

Leave a Reply

error: Content is protected !!