जीतनराम मांझी समेत पूरे परिवार को हुआ कोरोना, दो PA और सुरक्षा गार्ड भी पॉजिटिव
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क:
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. साथ में उनकी पत्नी शांति, बेटा-बहू और बेटी भी पॉजिटिव हो गयी है. मांझी का पूरा परिवार संक्रमित होते ही पार्टी नेताओं में हड़कंप मच गया है. इतना ही नहीं मांझी के दो पीए और सुरक्षा के जवान भी पॉजिटिव हो गए हैं.
इधर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जनता दरबार में आज ‘कोरोना विस्फोट’ हो गया है. 6 फरियादियों के बाद अब खाना बनाने वाले 5 स्टाफ भी कोरोना पॉजिटिव निकले हैं.
इसके बाद तो वहां पर हड़कंप मच गया है. स्वास्थ्य विभाग से जुड़े अधिकारी से लेकर कर्मी तक अलर्ट हो गए हैं. सभी संक्रमितों को आइसोलेशन में भेजा गया है.
यह भी पढ़े
दलित महिलाओं के उत्थान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी सावित्री बाई फुले ने.
मुझे नहीं पता पुलिस ने किस मामले में पकड़ा है-अयूब खान.
उत्तर प्रदेश में झांसी रेलवे स्टेशन को वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन के रूप में जाना जाएगा,क्यों?
सुरक्षा परिषद में सुधार की क्या आवश्यकता है?