समाज के लिए पूरा जीवन समर्पित : रिंकू
श्रीनारद मीडिया, निशांत पांडेय, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के दरौली प्रखंड क्षेत्र के पचबेनिया गांव में गुरुवार को राष्ट्रीय स्वयं संघ का गुरु दक्षिणा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाज सेवी रिंकू पांडेय ने की। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए समाजसेवी रिंकू पांडेय ने कहा कि मैं हमेशा से समाज के प्रति समर्पित रहा हूं। अगर आवश्यकता पड़ी तो समाज के भलाई के लिए किसी भी तरह का बलिदान देने में सक्षम हूं ।
स्वयंसेवक संघ के सारण विभाग प्रचारक रौशन राणा ने कहा कि संघ एक संस्था नहीं एक विचार धारा है जो समाज में एकता का संदेश देता है। जिला संपर्क प्रमुख रंजीत कुमार ने स्वयं सेवकों द्वारा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यप्रणाली,राष्ट्र और समाज के लिए किए जा रहे प्रयास पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में मनोज कुमार राम,सचिन दूबे, वशिष्ट नारायण पांडेय,सिद्धेश्वर पांडे,सोनू तिवारी,पूर्व जिला पार्षद समरजीत सिंह,अनिल दूबे,प्रमोद सिंह,नागेंद्र सिंह,छोटू ओझा समेत सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
कौड़िया मामले में पीड़ित के घर जांच में पहुंची अति पिछड़ा आरक्षण महामोर्चा की टीम
मणिपुर में निर्वस्त्र करनेवाली वीडियो ने इंसानियत को शर्मसार किया है, कैसे?
कौड़िया मामले में तीन प्राथमिकी दर्ज 43 नामजद 225 अज्ञात के विरुद्ध आरोपित
कब-कब बदला गया देश का नाम,और क्यों?
युवक खबड़ा से कांडला ट्रक पर नमक लोडिंग कर ले जा रहा था की ब्रेक फेल होने से गाड़ी खाई में जा गिरा