ओसामा के घर किसको अरेस्ट करने के लिए पहुंची थी बंगाल पुलिस? SP ने बताई एक-एक बात
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान के नगर थाना क्षेत्र के नई किला स्थित ओसामा शहाब के घर पर बुधवार की दोपहर बंगाल पुलिस ने एसटीएफ व स्थानीय पुलिस के साथ छापामारी की।छापामारी टीम ओसामा शहाब के चालक की गिरफ्तारी के लिए दलबल के साथ पहुंची थी। हालांकि, यहां पुलिस को कुछ हाथ नहीं लगा और छापामारी टीम बैरंग ही लौट गई।ओसामा के ड्राइवर पर पिछले माह बंगाल में हुई एक भीषण डकैती में संलिप्त होने का आरोप है, इसको लेकर टीम सिवान पहुंची थी।
पुलिस कप्तान अमितेश कुमार ने भी ओसामा के घर छापेमारी की पुष्टि की।मामले में एसपी ने बताया कि बुधवार को रानीगंज पुलिस पश्चिम बंगाल द्वारा नगर थाना सिवान को एक लिखित अधियाचना दी गई।10 जून को बंगाल में हुई थी डकैती!
एसपी ने आगे बताया कि अधियाचना के अवलोकन से ज्ञात हुआ कि रानीगंज थाना कांड संख्या 188/24 दिनांक 10 जून 2024 को हुई डकैती में कुछ बिहार के अभियुक्तों की संलिप्तता पाई गई है।
डकैती में संलिप्त कुछ अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई। उनसे पूछताछ के क्रम में गोपालगंज के हथुआ का रहने वाला हसन का नाम सामने आया। सूचना मिली कि हसन फिलहाल अपने मालिक ओसामा शहाब के यहां छुपा है।सिवान पुलिस एवं रानीगंज पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से उक्त निजी आवास में अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु विधिवत जांच की गई। छापेमारी के पूर्व ही उक्त अभियुक्त फरार हो गया था।
यह भी पढ़े
नालंदा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अंतरजिला डकैत गिरोह के 9 अपराधी गिरफ्तार
ऑटो स्टैंड में वर्चस्व को लेकर गोलीबारी
चांदपुर हत्याकांड में शामिल दो आरोपित गिरफ्तार, धारदार हथियार बरामद
25 जुलाई को बिहार-झारखंड बंद, हाई अलर्ट पर दोनों राज्यों की पुलिस
रक्सौल की व्यापारी पुत्री को पुलिस ने सीतामढ़ी से किया रेस्क्यू, मानव तस्कर मो. शमशेर खान गिरफ्तार
पटना: बैकटपुर से दीघा घाट तक हर सोमवार को बोट से होगी गश्ती, एसडीआरएफ की टीम रहेगी तैनात
इंडस्ट्री संचालक को टोका फंसाकर बिजली जलाना पड़ गया मंहगा, साढ़े पांच लाख जुर्माना और FIR भी दर्ज
पांच चोर 4 चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार, सस्ते दाम पर शराब माफिया को बेचते थे चोरी के बाइक
‘नैरंग-ए-तमन्ना ‘ और ‘ तश्ना लबी’ के विमोचन के अवसर पर हुआ कवि सम्मेलन सह मुशायरा का आयोजन
सिधवलिया की खबरें : सदौआ पैक्स अध्यक्ष के विरूद्ध खाद्यान्न कालाबाजारी करने की प्राथमिकी दर्ज
बिहार फिल्म प्रोत्साहन नीति-2024 बिहार सरकार की सराहनीय पहल- पंकज केसरी
विधानसभा में बिहार विश्वविद्यालय के कुलपति पर कानूनी कार्रवाई की मांग