ऐप पर पढ़ें
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 में लखनऊ सुपर जायन्ट्स (एलएसजी) और चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) के बीच का मैच बारिश की भेंट चढ़ गया। मैच लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम पर बुधवार (3 मई) को खेला जाना था, लेकिन बारिश के चलते मैच पूरा नहीं हो पाया। एलएसजी की पारी के 20 ओवर भी पूरे नहीं हो पाए थे और सीएसके को तो बैटिंग के लिए आने का मौका ही नहीं मिल पाया। मैच के बाद सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने एलएसजी के क्रिकेटरों से मुलाकात की, जिसकी तस्वीरें एलएसजी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शेयर की हैं। इस फोटो में धोनी के साथ आवेश खान, नवीन-उल-हक और रवि बिश्नोई दिखाई दे रहे हैं। नवीन-उल-हक की फोटो माही के साथ देखकर फैन्स कुछ खास खुश नजर नहीं आए। कुछ फैन्स ने तो यहां तक कहा कि एलएसजी एडमिन ने जानबूझकर यह फोटो शेयर की है। दरअसल 1 मई को एलएसजी और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के बीच मैच खेला गया था।
IPL 2023 में छक्कों के खास रिकॉर्ड के मामले में मुंबई इंडियंस टॉप पर
उस मैच में आरसीबी ने जीत दर्ज की थी। मैच के दौरान आरसीबी के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली और एलएसजी के तेज गेंदबाज नवीन-उल-हक के बीच बहस हो गई थी। मैच खत्म होने के बाद विराट और एलएसजी के मेंटॉर गौतम गंभीर के बीच भी झगड़ा हो गया था। धोनी की नवीन उल हक के साथ फोटो पर फैन्स ने भड़के हुए कमेंट्स भी किए हैं।
गंभीर से लड़ाई मामले में विराट नहीं भरेंगे कोई जुर्माना? समझें कैसे
एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि नवीन को बोल देना कि माही भाई से कुछ ना कहे, नहीं तो सीएसके फैन्स उसको अफगानिस्तान वापस नहीं जाने देंगे। नवीन और विराट के बीच बहस इतनी बढ़ गई थी, कि विराट ने नवीन उल हक को जूता दिखाने का भी इशारा किया था, जो कैमरे में कैद हो गया था।