Breaking

देश में इन लोगों को क्यों जारी किया जाता है ब्लू, व्हाइट, मैरून पासपोर्ट?

देश में इन लोगों को क्यों जारी किया जाता है ब्लू, व्हाइट, मैरून पासपोर्ट?

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

देश में कई आधार पर पासपोर्ट दिया जाता है. पासपोर्ट धारकों को विदेश से वीजा प्रदान किया जाता है. आइये जानते हैं कैसे लोगों को किस प्रकार का पासपोर्ट अलॉट किया जाता है, क्या अधिकार दिए जाते है…

पासपोर्ट कितने प्रकार के होते है, क्या है सभी का यूज

ब्लू पासपोर्ट: ब्लू पासपोर्ट आम लोगों के लिए लागू किया जाता है. इसका कलर ब्लू इसलिए रखा जाता है ताकि सभी प्रकार के पासपोर्ट में इसे आसानी से पहचाना जा सके. ऐसे पासपोर्ट अस्थायी ट्रेवल यानी विदेश सिर्फ घूमने जाने या छुट्टी मनाने व बिजनेस ट्रिप के लिए इश्यू किया जाता है. इस पासपोर्ट में पासपोर्ट होल्डर का नाम, पता, डेट ऑफ बर्थ आदि रहता है व्तरित जांच के लिए.

व्हाइट पासपोर्ट: भारतीय सरकार में कार्य करने वालों को यह पासपोर्ट इश्यू किया जाता है. जो रेगुलर पासबुक से बिल्कुल अलग होता है इसे अप्लाई करना. इस पासपोर्ट को रखने वालों को कुछ विशेष अधिकार भी दिए जाते है जो आम पासपोर्ट होल्डर के पास नहीं होते है.

मैरून पासपोर्ट: मैरून पासपोर्ट देश के आंतरिक मामलों से जुड़े लोगों को इश्यू किया जाता है. इनमें राजनेता, भारतीय सरकार के टॉप गर्वनमेंट ऑफिसर, आईपीएस, आईएस अधिकारी समेत अन्य शामिल होते हैं.

इस पासपोर्ट का एप्लीकेशन प्रोसेस बिल्कुल सरल होता है. ऐसे पासपोर्ट होल्डरों पर विदेश में भी ट्रैवेलिंग आदि के दौरान कोई लीगल कार्रवाई कर पाना बेहद मुश्किल होता है. इन्हें बाकी दोनों पासपोर्ट वालों से काफी ज्यादा अधिकार प्राप्त होते है.

ओरेंज पासपोर्ट: खबरों की मानें तो गर्वनमेंट जल्द ओरेंज पासपोर्ट भी लांच करने की सोच रही है. ऐसे पासपोर्ट वैसे लोगों के लिए लांच हो सकते है जिन्होंने ने 10वीं से ज्यादा पढ़ाई नहीं की हो, ताकि वे काम करने बाहर आसानी से जा सके. हालांकि, सरकार द्वारा इससे संबंधित अभी कोई सूचना नहीं दी गयी है.

Leave a Reply

error: Content is protected !!