मंगलवार को ही अमेरिका में क्यों होता है चुनाव?
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए इस बार डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस हैं, जो अभी मौजूदा उपराष्ट्रपति हैं. दूसरी ओर इनके खिलाफ रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मैदान में हैं. राष्ट्रपति पद के लिए मुकाबला रोमांचक होने वाला है. उपराष्ट्रपति पद की बात करें, तो डेमोक्रेटिक पार्टी ने टिम वाल्ज (Tim Walz) को अपना उम्मीदवार बनाया है, तो रिपब्लिकन पार्टी ने जेडी वेंस (JD Vance) को अपना उम्मीदवार बनाया है.
अमेरिका में मंगलवार को ही क्यों होता है चुनाव?
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव का इतिहास बेहद खास और रोचक रहा है. यहां चुनाव का दिन और महीना फिक्स्ड होता है. हर 4 साल में तय दिन और महीने में चुनाव होते रहे हैं. अमेरिका में चुनाव के लिए नवंबर महीने के पहले सप्ताह में पड़ने वाले सोमवार के बाद यानी मंगलवार को फिक्स्ड किया गया है. लगभग सभी चुनाव इसी तरह कराए गए हैं. चुनाव के लिए मंगलवार का दिन और नवंबर महीना चुनने के पीछे भी रोचक कहानी रही है. नवंबर महीने के पहले सप्ताह में किसान खाली रहते हैं, उनके पास खेतों में काम नहीं रहता है,
लिहाजा नवंबर महीने को चुनाव के लिए सही समझा गया. उसके बाद दिन का चुनाव किया जाना था, तो इसके लिए मंगलवार को ही उचित समझा गया, क्योंकि रविवार को अधिकतर लोग चर्च में प्रे करने जाते हैं, सोमवार को इसलिए नहीं चुना गया क्योंकि पोलिंग बूथों तक पहुंचने के लिए लोगों को लंबी यात्रा करनी होती है. बुधवार, गुरुवार और शुक्रवार को भी धार्मिक कारणों से नहीं चुना गया. वैसे में मंगलवार को ही सबसे उचित दिन पाया गया. इस तरह अमेरिकी चुनाव हर 4 वर्ष में नवंबर के पहल सप्ताह में पड़ने वाले सोमवार के बाद वाले मंगलवार को होता आया है.
अमेरिका में कब है चुनाव?
अमेरिका में इस बार 5 नवंबर को राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होना है. भारत के हिसाब से देखें तो यहां 6 नवंबर हो जाएगा. अमेरिका में राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति का कार्यकाल 4 साल का होता है. चुनाव में जो भी उम्मीदवार जीतकर आएंगे, वो अगले साल 20 जनवरी को शपथ लेंगे. 20 जनवरी 2025 को सोमवार पड़ रहा है, इसलिए इस दिन शपथ लेना तय है. अगर संडे पड़ता तो नये राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति का कार्यकाल 21 जनवरी से शुरू होता.
पिछले 5 चुनाव का रिकॉर्ड
पिछले पांच चुनाव की बात करें, तो इससे पहले 2020 में चुनाव हुए थे. 2020 में 3 नवंबर को अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव कराया गया था. उस दिन मंगलवार था. 2016 में 8 नवंबर को चुनाव कराया गया था. उस दिन भी मंगलवार था. 2012 में मंगलवार 6 नवंबर को चुनाव कराए गए थे. जबकि 2008 में 4 नवंबर को चुनाव कराए गए थे. उस दिन भी मंगलवार ही था.
अमेरिका में 5 नवंबर 2024 को राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे. ये 60वां राष्ट्रपति चुनाव है. इसमें अमेरिकी नागरिक राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति चुनते हैं. दोनों का कार्यकाल 4 साल का होता है. इस बापर रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के लिए डोनाल्ड ट्रंप और उपराष्ट्रपति पद के लिए जेडी वेंस (JD Vance) मैदान में हैं. जबकि डेमोक्रेटिक पार्टी ने मौजूदा उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस को राष्ट्रपति और टिम वाल्ज़ को उपराष्ट्रपति पद का कैंडिडेट बनाया है. इसके साथ ही कुछ निर्दलीय उम्मीदवार भी चुनावी मैदान में है.
अमेरिका में कब है इलेक्शन?
इस बार 5 नवंबर 2024 (मंगलवार) को अमेरिका में राष्ट्रपति के चुनाव हो रहे हैं. भारत और अमेरिका के टाइम में फर्क है. लिहाजा इस दिन हमारे यहां 6 नवंबर हो जाएगा. वहां सरकार का कार्यकाल 4 साल का होता है, जो जनवरी 2025 से शुरू होगा. 20 जनवरी को नए राष्ट्रपति पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे. अगर 20 जनवरी को संडे पड़ता है, तो नए राष्ट्रपति का कार्यकाल 21 जनवरी से शुरू होता है.
- यह भी पढ़े…………..
- प्रधानाध्यापक पद पर चयनित शिक्षक शिक्षिकाएं होंगे सम्मानित
- अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को पांच वर्ष नौ नवंबर को पूरे हो जाएंगे
- कुछ आदतें महिलाओं को जल्दी बूढ़ा बना देती है
Beta feature