ट्रंप और जेलेंस्की के बीच तीखी बहस क्यों हुई?
आप सूट क्यों नहीं पहनते है- ट्रंप
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
स्टार्मर से मिलेंगे जेलेंस्की
इस बीच खबर आ रही है कि जेलेंस्की शनिवार को ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर से मिलेंगे। यह मुलाकात रविवार को लंदन में यूरोपीय नेताओं के शिखर सम्मेलन से पहले हो रही है। स्टारमर के कार्यालय के प्रवक्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति जेलेंस्की आज दोपहर डाउनिंग स्ट्रीट में मिलेंगे। यह बैठक रूस के साथ युद्ध को लेकर व्हाइट हाउस में जेलेंस्की और डोनाल्ड ट्रंप के बीच तीखी नोकझोंक के बाद हो रही है।
पता नहीं क्यों भड़क उठे जेलेंस्की: ट्रंप
हमारी वजह से सलामत हो
बहस के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि हमारी (अमेरिका की) वजह से आप सही-सलामत हैं। आप जिस तरह से तीसरे विश्वयुद्ध के लिए जुआ खेल रहे हैं, उससे हम सहमत नहीं हैं। अमेरिका क्या करेगा, यह आप तय नहीं करेंगे।इस बहस के दौरान जेलेंस्की ने साफ कर दिया कि वह रूस के साथ युद्धविराम नहीं मानेंगे… पुतिन (रूसी राष्ट्रपति) पहले भी 25 बार युद्धविराम का उल्लंघन कर चुके हैं। इसलिए अमेरिका रूस के साथ कोई समझौता नहीं करे। उन्होंने पुतिन को हत्यारा तक कहा। इस घटनाक्रम के बाद व्हाइट हाउस ने कहा कि यूक्रेन के साथ होने वाली समझौता प्रक्रिया को राष्ट्रपति ट्रंप ने रोक दिया है।
आप सूट क्यों नहीं पहनते हैं- ट्रंप
क्या आपके पास सूट है?
रियल अमेरिकाज वॉयस के चीफ व्हाइट हाउस कॉरेस्पोंडेंट ब्रायन ग्लेन ने यूक्रेनी राष्ट्रपति से पूछा कि आप सूट क्यों नहीं पहनते हैं? क्या आपके पास सूट है। अमेरिका के बहुत से लोगों को लगता है कि आप अपने पद की गरिमा का सम्मान नहीं करते हैं। सवाल के जवाब में जेलेंस्की ने कहा कि मैं युद्ध खत्म होने के बाद सूट पहनूंगा। शायद आपकी तरह। हो सकता है कि इससे बेहतर भी। शायद इससे कुछ सस्ता। हम देखेंगे।
मैंने कुछ बुरा नहीं किया: जेलेंस्की
जेलेंस्की ने कहा कि अगर अमेरिका अपना समर्थन वापस ले लेता है तो रूस से यूक्रेन का बचाव करना मुश्किल होगा। उन्होंने इस पर खेद जताया कि डोनाल्ड ट्रंप के साथ टकराव को टेलीविजन पर दिखाया गया। जब उनसे पूछा गया कि आपको ट्रंप से माफी मांगनी चाहिए तो उन्होंने कहा नहीं। मैं राष्ट्रपति का सम्मान करता हूं। मैं अमेरिकी लोगों का सम्मान करता हूं। मुझे भरोसा है कि मैंने कुछ बुरा नहीं किया।
हमारे पक्ष में रहे ट्रंप
जेलेंस्की ने कहा कि हम अमेरिका के साथ मजबूत संबंध चाहते हैं। जब उनसे पूछा गया कि ट्रंप रूसी राष्ट्रपति पुतिन के बहुत करीबी हैं। इस पर जेलेंस्की ने कहा कि मैं चाहता हूं कि वह (ट्रंप) मध्य में रहे। वह हमारे पक्ष में रहे। जब उनसे पूछा गया कि ताजा विवाद के बाद क्या ट्रंप के साथ उनके रिश्ते को बचाया जा सकता है तो उन्होंने कहा कि हां, बिल्कुल।
- यह भी पढ़े……………
- PM मोदी ने नई दिल्ली में एनएक्सटी कॉन्क्लेव 2025 को संबोधित किया
- मौसम का बिगड़ा तेवर बिहार में आंधी के साथ बिजली गिरने की संभावना
- भारत-ईयू इस वर्ष मुक्त व्यापार के लिया समझौता करेंगे