अफजाल अंसारी को लेकर फिर क्यों चर्चा में आईं गाजीपुर की जिलाधिकारी आर्यका अखौरी?
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
मुख्तार अंसारी को सुपुर्द-ए-खाक करने के बाद उनके भाई अफजाल अंसारी और गाजीपुर की जिलाधिकारी आर्यका अखौरी के बीच बहस हो गई। इस बहस का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो के वायरल होते ही आईएएस आर्यका अखौरी का नाम एक बार फिर से चर्चा में आ गया है।
आईएएस आर्यका अखौरी को गाजीपुर की जिम्मेदारी साल 2022 में मिली थी। सितंबर महीने में देर रात आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया था और इन्हीं में से एक थीं आईएएस आर्यका अखौरी। आर्यका का भदोही से तबादला हुआ और उन्हें गाजीपुर की जिलाधिकारी का पद सौंपा गया। जिलाधिकारी के तौर पर यह आईएएस आर्यका अखौरी का दूसरा जिला है।
गैंगस्टर्स पर कसा था शिकंजा
वैसे ये पहली बार नहीं है जब डीएम आर्यका अखौरी ऐसे किसी नामी चेहरों के साथ भीड़ीं हों। इससे पहले वह भदोही में गैंगस्टर और हथियार पर अपनी कार्रवाई को लेकर चर्चा में रहीं। उन्होंने भदोही जिले में पूर्व विधायक विजय मिश्र के खिलाफ गैंगस्टर लगाने के साथ ही उनके कई असलहों का लाइसेंस निरस्त करने समेत कानून व्यवस्था को लेकर कड़ा रुख रखा था।
माफिया मुख्तार अंसारी के जनाजे में उमड़ी हजारों की भीड़ देखकर पुलिस प्रशासन के हाथ-पांव फूलने लगे। प्रशासन ने भीड़ को रोकना चाहा, कि वह कालीबाग के कब्रिस्तान स्थल पर ना पहुंचने पाए, लेकिन भीड़ न सिर्फ कब्रिस्तान पहुंच गई, बल्कि जमकर नारेबाजी करने के साथ ही पुलिस-प्रशासन संग धक्का-मुक्की भी की।
यह देख जिलाधिकारी आर्यका अखौरी का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया और मुख्तार के बड़े भाई व सांसद अफजाल अंसारी को बुलाकर उनसे कड़े लहजे में पूछताछ करने लगीं। इस पर अफजाल अंसारी भी ऊंचे स्वर में जिलाधिकारी से बहस करते रहे।
भीड़ इकट्ठा होने पर भड़की डीएम
जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने कहा कि धारा 144 लागू है, बावजूद इसके इतनी भीड़ क्यों इकट्ठा हो गई। अफजाल ने कहा कि अंदर सिर्फ तीन-चार मजूदर हैं और हम तीन लोग हैं। डीएम ने कहा कि मिट्टी सिर्फ परिवार के लोग देंगे या फिर पूरा कस्बा? अफजाल ने ऊंचे स्वर में कहा कि जिसको मिट्टी देना है वह दे सकता है। डीएम ने कहा कि आपने इसका परमिशन क्यों नहीं लिया।
अफजाल ने फिर उसी अंदाज में कहा कि जनाजे के लिए दुनिया में कहीं किसी से कोई परमिशन नहीं लिया जाता है। आप किसी के जनाजे, मिट्टी व धार्मिक कार्यक्रम को नहीं रोक सकती हैं। इस पर जिलाधिकारी बिफर पड़ी और चेताया कि सबकी वीडियोग्राफी कराई गई है। एक-एक को चिह्नित कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अफजाल इतने पर भी नहीं रूके और कहा कि आपको कार्रवाई करनी है तो करिए। इस दौरान कुछ देर के लिए अफरातफरी का माहौल हो गया। हालांकि इसके बाद धीरे-धीरे भीड़ कब्रिस्तान स्थल से हटनी शुरू हो गई।
जिलाधिकारी आर्यका अखौरी के अनुसार, जिन्होंने नारेबाजी की है, उनकी वीडियोग्राफी कराई गई है। हम बार-बार एनाउंस भी कर रहे थे कि आदर्श आचार संहिता लगी है, इसका सभी को पालन करना चाहिए। जिसने उल्लंघन की है, उन्हें चिह्नित किया जाएगा। वीडियोग्राफी में अवलोकन करके जिस-जिस ने जो नारा लगाया है। उसके खिलाफ एफआइआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
जब जींस पहनने पर लगाई थी
आईएएस आर्यका अखौरी वहीं हैं जिन्होंने सरकारी दफ्तर में जींस और टॉप पहनकर आने पर रोक लगा दी थी। आर्यका अखौरी ने भदोही जिले में डीएम रहने के दौरान कर्मचारियों-अधिकारियों के जींस और टीशर्ट पहन कर कार्यालय में आने पर रोक लगा दी थी। भदोही जिले में उन्होंने अपनी तैनाती के समय टी शर्ट और जींस पैंट को प्रशासनिक अधिकारियों में बैन करने समेत कड़ी कार्रवाई की चेतावनी देकर उन्होंने सुर्खियां बटोरी थीं।
बिहार की रहने वाली है डीएम साहिबा
आर्यका अखौरी मूलतः बिहार की रहने वाली हैं। वह साल 2013 बैच की आईएएस हैं। आर्यका की उच्च शिक्षा नई दिल्ली में हुई है। इसके पहले वह वाराणसी और मेरठ में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के साथ ही सीडीओ के पद पर भी कार्य कर चुकी हैं। आईएएस आर्यका अखौरी यूपी की तेज तर्रार आईएएस अफसरों में उनकी गिनती होती रही है। अब अफजाल अंसारी से हुई बहस के बाद सोशल मीडिया पर वो फिर ट्रेंड करने लगीं हैं।
- यह भी पढ़े……………..
- बंद घर में ताला तोड़ कर हजारों का सामान को चोरों ने की चोरी
- पुलिस नें लूट एवं शराब कांड के तीन फरार अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
- छिनतई के पैसे से खरीदे थे पिस्तौल, फिर करते वारदात… पांच अपराधी गिरफ्तार