सीवान के नेता ने फेसबुक पर अमर्यादित भाषा का प्रयोग क्यों किया?

सीवान के नेता ने फेसबुक पर अमर्यादित भाषा का प्रयोग क्यों किया?

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

बिहार में आजकल गालियों की सियासत गर्म है। कभी राजद सांसद शहाबुद्दीन की वजह से चर्चित रहे सिवान में पिछले दो दिनों से नेताजी गालियों की रेस लगा रहे हैं। भाजपा से निष्‍कासित हो चुके पूर्व एमएलसी टुन्‍ना पांडेय ने अपने एक विरोधी को निशाना बनाते हुए फेसबुक और ट्विटर पर दो वीडियो शेयर किए हैं। इनमें एक वीडियो करीब पौने पांच मिनट का है, जिसमें एक से बढ़कर एक भद्दी गालियां उन्‍होंने अपने विरोधी को दी हैं। वीडियो इतना अश्‍लील है कि उसे एडिट करने के बाद भी किसी के सामने नहीं रखा जा सकता है। पौने पांच मिनट तक पूर्व एमएलसी ने गालियों से इतर शब्‍द गिन-चुनकर ही इस्‍तेमाल किए हैं।

इन वीडियो में उन्‍होंने सिवान से जदयू की सांसद कविता सिंह के पति अजय सिंह का भी नाम लिया है। सांसद के पति पर रुपये लेकर लौटाने से इन्‍कार करने का आरोप लगाया है। टुन्‍ना पांडेय भारतीय जनता पार्टी से बिहार विधान परिषद के सदस्‍य रह चुके हैं। हालांकि, आजकल उनकी नजदीकी राष्‍ट्रीय जनता दल और लालू यादव, तेजस्‍वी यादव से अधिक दिखती है। मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देने के बाद भाजपा ने उन्‍हें पार्टी से निष्‍कासित करने का दावा किया था। 2020 के विधानसभा चुनाव में उन्‍होंने अपने भाई को राजद से टिकट दिलवाया था। उनके भाई बच्‍चाजी पांडेय बरहड़‍िया से राजद के विधायक हैं। फेसबुक लाइव के दौरान पूर्व एमएलसी ने अपने विरोधी को जमकर गालियां दीं। उन्‍होंने इस दौरान जदयू की सांसद कविता सिंह के पति अजय सिंह का भी नाम लिया।

जदयू सांसद के पति पर रुपये लेने का आरोप

पूर्व एमएलसी ने जदयू सांसद के पति को ढाई लाख रुपये देने का दावा किया। साथ ही एक शख्‍स को जीभर कर गालियां देते हुए कहा कि वह क्‍यों इस मामले में हस्‍तक्षेप कर रहा है। नेता ने फेसबुक पर इतनी अमर्यादित भाषा का इस्‍तेमाल किया, जिसे हम यहां लिख नहीं सकते। फेसबुक लाइव होते ही उन्‍होंने गालियों की शुरुआत कर दी। सोमवार की शाम 04.09 बजे हुए लाइव

टुन्‍ना जी पांडेय अपने वेरिफाइड फेसबुक अकाउंट से शाम 04.09 बजे लाइव हुए। इसके बाद वे कई मिनट तक एक शख्‍स को लगातार मां-बहन की गालियां देते रहे। उनकी हर लाइन में गालियों का इस्‍तेमाल किया गया। वास्‍तव में तो उन्‍होंने करीब 4.45 मिनट के इस वीडियो में वे केवल गालियां ही देते रहे। वीडियो की शुरुआत उन्‍होंने नमस्‍ते करते हुए की। इस दौरान वे किसी गाड़ी में बैठे दिखे। जिस शख्‍स को वे गालियां दे रहे थे, उसपर कई हत्‍याएं करने का आरोप लगाया और कहा कि उसे ठीक कर देंगे। इस वीडियो को मंगलवार की सुबह 8.30 बजे तक करीब छह लाख 67 हजार लोगों ने देखा है। दो हजार से अधिक लोगों ने इसे शेयर किया है और तीन हजार से अधिक लोगों ने कमेंट किया है। पूर्व एमएलसी ने इस वीडियो को अपने ट्विटर अकाउंट पर भी शे‍यर किया है।

 बहुत आजिज होकर पोस्‍ट किया ये वीडियो

इस वीडियो के वायरल होने के बाद बवाल मच गया, लेकिन पूर्व एमएलसी ने हटाना मुनासिब नहीं समझा। उन्‍होंने कहा कि यह वीडियो बहुत आजिज होकर पोस्‍ट करना पड़ा। उन्‍होंने कहा कि वीडियो में जिस शख्‍स को उन्‍होंने निशाना बनाया है, वह बार-बार उनका नाम लेकर और एक जाति विशेष को गाली देकर वीडियो पोस्‍ट कर रहा था। उन्‍होंने बताया कि सांसद के पति को किसी टेंडर के सिलसिले में उन्‍होंने ढाई लाख रुपये दिए थे। यही रुपये वे वापस मांग रहे हैं तो सांसद का एक नजदीकी बीच में कूद पड़ा।

जदयू सांसद के पति ने कही ये बात

इस बाबत जदयू सांसद कविता सिंह के पति अजय सिंह ने टुन्‍ना पांडेय के आरोप को गलत करार दिया है। उन्‍होंने कहा कि टुन्‍ना पांडेय तो उनके राजनीतिक विरोधी हैं। लोकसभा और विधानसभा चुनाव में उनको हराने के लिए विरोधियों को रुपये देने वाले लोग हैं। वे मुझे ढाई लाख रुपये क्‍यों देंगे? अगर उन्‍होंने मुझे रुपये दिए हैं तो इसका सुबूत भी दें। जिस शख्‍स को पूर्व एमएलसी ने गालियां दीं, उन्‍होंने पूरे मामले पर अफसोस जाहिर किया। कहा कि एक जनप्रतिनिधि से ऐसे आचरण की उम्‍मीद नहीं की जा सकती है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!