शराब माफियाओं ने क्यों किया मां-बेटे पर हमला?
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
बिहार सरकार एक ओर शराब की बरामदगी के लिए ड्रोन से कुत्ते तक को लगा रही है, दूसरी ओर शराब का पता बतानेवाले लोगों की सुरक्षा का कोई इंतेजाम नहीं किया जा रहा है. आये दिन शराब माफिया के लोग शराब की जानकारी देनेवाले पर जानलेवा हमला कर रहे हैं. ताजा मामला मुंगेर का है.
पीट-पीट कर लहुलूहान कर दिया
मुंगेर में शराब माफियाओं ने एक मां और उसके बेटे को लहुलूहान कर दिया है. यह सब तक हुआ है जब पिछले दिनों मुंगेर में अपने समाज सुधार अभियान के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आम जनता से भी अपील करते रहे हैं कि कहीं भी शराब का गलत काम करते देखें तो पुलिस को इसकी सूचना दें. लेकिन मुंगेर में एक मां बेटे को शराब कारोबारियों का विरोध करना महंगा पड़ गया.
पड़ोस में हो रहा था शराब का अवैध धंधा
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नौवागढ़ी महादेवपुर गांव में मंगलवार की देर शाम को शराब कारोबारी ने पड़ोस में रहने वाले मां-बेटे को बुरी तरह से मारपीट कर जख्मी कर दिया. बाद में परिजनों ने दोनों मां-बेटे का इलाज सदर अस्पताल में कराया. दोनों के सिर में काफी चोटें आई है. अभी भी दोनों का इलाज चल रहा है. सदर अस्पताल में इलाजरत मां हेमलता देवी और बेटे मनीष कुमार ने बताया कि पड़ोसी द्वारा अवैध शराब का कारोबार किया जाता है. जिस कारण शराबियों का वहां पर जमावड़ा लगता है.
पुलिस को नहीं है कोई जानकारी
जमावड़ा लगने के कारण उनके घर आने-जाने वाले सड़क को जाम हो जाता है. जब उसका विरोध किया जाता है, तो पड़ोसी सरकारी सड़क बताकर जाम करने की बात करते हैं. इसी बीच मंगलवार को रास्ते में एक इ-रिक्शा लगा हुआ था. जब युवक ने विरोध किया. तो पड़ोसी घर पहुंच कर मां-बेटे के साथ जमकर मारपीट किया. जिसमें दोनों घायल हो गये. मुफस्सिल थानाध्यक्ष राजेश सिन्हा ने बताया कि घटना के संबंध में कोई जानकारी नहीं है.