धमाका करने वाले आतंकी को अचानक भागलपुर से दिल्ली क्यों ले गयी पुलिस ?
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
बिहार में पटना के गांधी मैदान में वर्ष 2013 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हुंकार रैली में सीरियल ब्लास्ट करने वाले आतंकी इम्तियाज अंसारी उर्फ आलम को भागलपुर की जेल में बंद रखा गया है. पटना की NIA कोर्ट ने इम्तियाज समेत 4 आतंकियों को फांसी की सजा का एलान किया था. सभी आतंकियों को पटना के बेऊर जेल से भागलपुर के विशेष केंद्रीय कारा में शिफ्ट किया गया था. इनमें एक आतंकी को बेहद गोपनीय तरीके से दिल्ली ले जाया गया और अब वापस भागलपुर लाया गया है.
4 दोषियों को फांसी की सजा, बेऊर से भागलपुर जेल शिफ्ट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हुंकार रैली में धमाका करने वाले 4 दोषियों को फांसी की सजा सुनाई गयी है. इम्तियाज अंसारी उर्फ आलम, हैदर अली उर्फ ब्लैक ब्यूटी, नोमान अंसारी और मुहम्मद मुजीबुल्लाह अंसारी को भागलपुर के ही विशेष केंद्रीय कारा के टी-सेल में रखा गया है. ये आतंकी पहले पटना के बेउर जेल में थे लेकिन सुरक्षा कारणों से इन्हें भागलपुर शिफ्ट किया गया. यहां भी उनके लिए विशेष सुरक्षा इंतजाम किये गये.
गोपनीय तरीके से दिल्ली ले जाया गया
इन चार आतंकियों में एक इम्तियाज को पिछले दिनों गोपनीय तरीके से दिल्ली ले जाया गया. दरअसल, मीडिया रिपोर्ट की मानें तो दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में इस आतंकी की पेशी थी. इम्तियाज के खिलाफ आरोप गठित होने के बाद उसे वापस अब भागलपुर जेल लाया गया है. इम्तियाज झारखंड के रांची के एक गांव का रहने वाला है.
नरेंद्र मोदी की हुंकार रैली में धमाका
बता दें कि 27 अक्टूबर 2013 को पटना के गांधी मैदान में धमाका हुआ था. यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हुंकार रैली हुई थी. प्रधानमंत्री के संबोधन के बीच में ही एक के बाद एक करके कई धमाके हुए. सभास्थल में भगदड़ मच गयी थी. 2021 में एनआइए की अदालत ने आरोपित आतंकियों को दोषी मानते हुए सजा का एलान किया था. जिनमें इन चार आतंकियों को फांसी दी गयी थी.
पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में नरेन्द्र मोदी की हुंकार रैली में सिलसिलेवार बम धमाके हुए थे। मोदी तब भारतीय जनता पार्टी की ओर से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार थे। इसके अलावा पटना जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या 10 पर भी बम धमाका हुआ था। इन धमाकों में छह लोगों की मौत हुई थी। जबकि, 80 से अधिक लोग घायल हुए थे। संयोग देखिए कि ठीक इसी तारीख को आठ साल बाद बुधवार को एनआइए की विशेष कोर्ट ने दोषियों को चिह्नित कर लिया है। इस मामले में अब तक कोर्ट में 187 लोगों की सुनवाई हो चुकी है.
इस मामले में आरोपित पांच आतंकियों को अन्य मामले में पहले ही उम्रकैद की सजा दी जा चुकी है। इसमें उमर सिद्दीकी, अजहरुद्दीन, अहमद हुसैन, फकरुद्दीन, फिरोज आलम उर्फ पप्पू, नुमान अंसारी, इफ्तिखार आलम, हैदर अली उर्फ अब्दुल्ला उर्फ ब्लैक ब्यूटी, मो. मोजीबुल्लाह अंसारी व इम्तियाज अंसारी उर्फ आलम शामिल हैं। इनमें से इम्तियाज, उमेर, अजहर, मोजिबुल्लाह और हैदर बोधगया सीरियल बम ब्लास्ट में भी उम्रकैद की सजा हो चुकी है।
- पहला धमाका : सुबह 9:30 बजे : पटना जंक्शन के प्लेटफार्म नम्बर 10 के शौचालय में
- दूसरा धमाका : सुबह 11:40 बजे : गांधी मैदान के बाहर उद्योग भवन के पास
- तीसरा धमाका : दोपहर 12:05 बजे : गांधी मैदान के बाहर रीजेंट सिनेमा के पास
- चौथा धमाका : दोपहर 12:10 बजे : गांधी मैदान में बापू की पुरानी प्रतिमा के पास
- पांचवां धमाका : दोपहर 12:15 बजे : गांधी मैदान के दक्षिणी हिस्से में ट्विन टावर के पास
- छठा धमाका : दोपहर 12:20 बजे : गांधी मैदान के पश्चिमी हिस्से में स्टेट बैंक के पास
- सातवां धमाका : दोपहर 12:45 बजे : गांधी मैदान के बाहर चिल्ड्रेन पार्क के पास
- 27 अक्टूबर 2013 : भाजपा के प्रधानमंत्री उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की हुंकार रैली में सिलसिलेवार धमाके, आठ की मौत, 80 से अधिक घायल
- 01 नवंबर 2013 : राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (एनआइए) ने संभाली जांच की कमान, दिल्ली के एनआइए थाने में दर्ज की प्राथमिकी
- 06 अक्टूबर 2021 : पटना की एनआइए कोर्ट में बम धमाकों की सुनवाई पूरी, फैसले के लिए 27 अक्टूबर की तारीख तय
- यह भी पढ़े…….
- ब्रिटिश पीएम को रणनीतिक सहयोग दे रहे सीवान के लाल
- युवक की चाकू मारकर हत्या, आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपी के घर में लगाई आग
- जीत की हैट्रिक के लिए 150 सीटों पर हो सकती है PM मोदी की रैली,कैसे ?
- गुप्त काल से अकबर के समय तक हुआ सिक्कों पर लक्ष्मी जी का मुद्रण,कैसे ?