Breaking

क्यों हुई ओडिशा के बालेश्वर में ट्रेन दुर्घटना- अश्विनी वैष्णव,रेल मंत्री

क्यों हुई ओडिशा के बालेश्वर में ट्रेन दुर्घटना- अश्विनी वैष्णव,रेल मंत्री

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

दो जून को बालेश्वर में हुआ था दर्दनाक ट्रेन हादसा

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने राज्यसभा में शुक्रवार को कहा कि सिग्नल-सर्किट-परिवर्तन में चूक की वजह से 2 जून को ओडिशा के बालेश्वर में दुखद ट्रिपल ट्रेन हादसा हुआ। उन्होंने कहा कि नागरिक उड्डयन मंत्रालय के तहत रेलवे सुरक्षा आयुक्त ने बालेश्वर ट्रेन हादसे की जांच पूरी कर ली है। इस हादसे में 295 लोगों की मौत हुई थी।

केंद्रीय मंत्री बालेश्वर ट्रेन हादसे को लेकर राज्यसभा में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) नेता जॉन ब्रिटास और आम आदमी पार्टी नेता संजय सिंह के सवालों का जवाब दे रहे थे।बता दें कि 2 जून को ओडिशा के बालेश्वर जिले में चेन्नई जाने वाली कोरोमंडल एक्सप्रेस, हावड़ा जाने वाली शालीमार एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी।

ट्रेन हादसे में कितने लोगों की हुई मौत?

अश्विनी वैष्णव ने कहा,दुखद ट्रेन हादसे में 296 यात्रियों की जान चली गई, जबकि 176 लोगों को गंभीर चोटें आईं। इसके अलावा 451 यात्री मामूली तौर पर घायल हुए और 180 लोगों को प्राथमिक उपचार दिया गया, जिसके बाद वो चले गए।

उन्होंने उच्च सदन को बताया कि ट्रेन हादसे का शिकार हुए 41 मृत व्यक्तियों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। उन्होंने आगे कहा कि नागरिक उड्डयन मंत्रालय के तहत विभागीय जांच समिति और रेलवे सुरक्षा आयुक्त विभिन्न दुर्घटनाओं के कारणों की जांच करने वाली मुख्य एजेंसियां हैं।

कितने मामलों की हुई जांच?

उन्होंने बताया,पिछले पांच वर्षों (2018-2023) के दौरान 201 दुर्घटना मामलों की जांच विभागीय जांच समिति द्वारा की गई और 18 मामलों की जांच रेलवे सुरक्षा आयोग द्वारा की गई है।

केंद्रीय मंत्री ने आगे बताया कि जांच का फोकस यह पता लगाना है दुर्घटना का मूल कारण क्या है। साथ ही दुर्घटना की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए आवश्यक उपायों की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!