महिला ने क्यों कराया न्यूड फोटोशूट?

महिला ने क्यों कराया न्यूड फोटोशूट?

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

ब्रिटेन में कुछ महिलाओं ने अपनी दोस्त के इलाज के लिए न्यूड फोटोशूट कराया है। सोशल मीडिया पर इसकी काफी चर्चा हो रही है। जेसिका रिग्स नाम की महिला कॉर्नवाल के साल्टाश की रहने वाली है जो एक दुर्लभ बीमारी से जूझ रही है। बताया जा रहा है कि 32 वर्षीय महिला को कॉमेडी-ड्रामा फिल्म कैलेंडर गर्ल्स से प्रेरणा मिली। रिग्स और 17 अन्य महिलाओं ने न्यूड फोटोशूट इसलिए करवाया ताकि सर्जरी का खर्चा निकाला जा सके। इस तरह उन लोगों ने करीब 32,000 डॉलर (27.15 लाख रुपये) जुटाए। अगर सर्जरी नहीं कराई जाती तो लकवा मारने का खतरा था.

जेसिका रिग्स ने कहा, ‘मेरी बीमारी छिपी हुई है। अगर आप मुझसे मिलेंगे तो आपको ऐसा लग सकता है कि मैं पूरी तरह से ठीक हूं। मगर, ऐसा नहीं है। अपने शरीर को आप ही सबसे अच्छे से जानते हैं।’ रिग्स ने बताया कि जब वह 22 साल की थीं तो उन्हें पहली बार लक्षण दिखे थे। समय बीतने के साथ समस्या भी बढ़ती गई। हालात ऐसे हो चले कि उन्हें करियर छोड़कर अपने घर खाली बैठना पड़ा। रिग्स ने बताया कि कैलेंडर के लिए फोटोशूट कराने का आइडिया उनकी एक दोस्त ने दिया था। यह विचार हमारे दोस्तों को पसंद आया और उन्होंने इस पर अमल करने का फैसला लिया।

अगले साल जनवरी में पब्लिश होगा कैलेंडर

रिग्स ने बताया कि अगले साल 16 जनवरी को बार्सिलोना में उसकी सर्जरी होगी। उन्होंने कहा, ‘सर्जन का कहना है कि इलाज तो जरूर किया जाएगा। हालांकि, इसकी कोई गारंटी नहीं है कि अब बीमारी के लक्षण दिखने बंद हो जाएंगे। राहत वाली बात यह है कि सर्जरी कराने के बाद बीमारी को आगे बढ़ने से रोका जा सकता है। इससे लकवा होने का खतरा कम हो जाएगा।’ खास बात यह है कि इन महिलाओं ने कैलेंडर के लिए जो फोटोशूट कराया है, वो अभी पब्लिश नहीं हुआ है। अगले साल जनवरी में उसे सार्वजनिक किया जाएगा। हालांकि, इससे पहले कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं।

जेसिका रिग्स को Neuro-Cranio-Vertebral Syndrome-Filum नामक एक दुर्लभ बीमारी का निदान हुआ है. इस बीमारी में रीढ़ की हड्डी की पूरी लंबाई में फैला रेशेदार ऊतक अत्यधिक तनाव में आ जाता है. अगर इसका इलाज नहीं किया गया तो यह बीमारी पैरेलिसिस का कारण बन सकती है. जेसिका ने इस बीमारी के इलाज के लिए 32,000 डॉलर जुटाने की योजना बनाई, और इसके लिए उन्होंने और उनकी 17 दोस्तों ने न्यूड होकर एक कैलेंडर शूट किया.

जेसिका ने बताया, “मेरी दोस्त ने मुझसे कहा था, जेस हमें न्यूड होना बहुत पसंद है. मैं हमेशा बीच पर नहाने जाती हूं. मैंने इस आइडिया को पसंद किया और सोचा कि इसे एक उद्देश्य के साथ किया जाए.” उनका मानना है कि इस कैलेंडर के जरिए वह महिलाओं को सशक्त बना सकती हैं और उन्हें आजादी का अहसास करा सकती हैं.

Leave a Reply

error: Content is protected !!