Sawan 2023:सावन में हरी चूड़ियां क्यों पहनती हैं सुहागिनें?
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
सावन का पावन महीना शुरू होने वाला है और इस माह कई व्रत-त्योहार आते हैं. सावन के महीने में हर तरफ शिव भक्तों की टोली नजर आती है क्योंकि यह माह शिव की अराधना के लिए बेहद ही खास माना जाता है. कहते हैं कि सावन के महीने में अगर भगवान शिव को प्रसन्न कर दिया जाए तो वह अपने भक्तों के सभी कष्ट दूर करते हैं.
इस साल सावन का महीना 4 जुलाई 2023 को शुरू होगा और यह महीनों सुहागिनों के लिए किसी पर्व से कम नहीं होता. सुहागिन महिलाएं सावन के महीने में खुशहाल दांपत्य जीवन और संतान प्राप्ति की कामना से भोलेनाथ को जल अर्पित करती हैं. इसके अलावा सावन में सुहागिनें हरे रंग चूड़ियां भी पहनती हैं.
सावन और हरे रंग का आपस में बहुत गहरा संबंध है. क्योंकि सावन में हर तरफ बारिश होती है जिसकी वजह से चारों ओर हरियाली ही हरियाली नजर आती है. भीषण गर्मी के बाद होने वाली इस बारिश और हरियाली को देखकर सबका मन उल्लास से भर जाता है. हरे रंग को प्रकृति का रंग माना गया है कहते हैं कि सावन में हरा रंग पहनना बहुत ही शुभ होता है.
सावन के महीने में भगवान शिव का पूजन किया जाता है और इस दौरान सुहागिन महिलाएं हरे रंग की चूड़ियां पहनती हैं. सनातन धर्म में हरे रंग की चूड़ियों को सुहाग का प्रतीक माना गया है और कहते हैं कि सावन में हरी चूड़ियां पहनने से भगवान शिव और माता पार्वती प्रसन्न होकर अपके भक्तों को आशीर्वाद देते हैं.
ऐसे में कई बार लोगों के मन में यह सवाल भी आता होगा कि आखिर भगवान शिव का हरे रंग से क्या संबंध है. तो बता दें कि शास्त्रों के अनुसार भगवान शिव और प्रकृति के बीच भी गहरा संबंध है और भोलेनाथ को प्रकृति से जुड़ी वस्तुएं अतिप्रिय हैं. प्रकृति की गोद हिमालय में भोलेनाथ का वास है और उनकी पूजा में बेलपत्र व धतूरा चढ़ाया जाता है. जो कि हरे रंग का होता है. यहां तक कि भोलेनाथ को अर्पित की जाने वाली भांग भी हरी होती है. इसलिए सावन के महीने में हरे रंग का खास महत्व होता है और महिलाएं भगवान शिव का आशीर्वाद पाने के लिए हरे रंग की चूड़ियां पहनती हैं.
एक अन्य मान्यता के अनुसार हमारे धर्मग्रंथों में हरियाली का पूजन होता आया है. हिंदू धर्म में पेड़-पौधों की पूजा का विधान है. ऐसा करने से हम प्रकृत्ति के प्रति अपना आभार व्यक्त करते हैं. इस रंग को पहनने से प्रकृत्ति का भी आशीर्वाद मिलता है.
- यह भी पढ़े……………
- TN राज्यपाल आरएन रवि के आदेश को लेकर मद्रास हाई कोर्ट में रिट याचिका दायर,क्यों?
- UCC: समान नागरिक संहिता लाने का सही समय-मुख्तार अब्बास नकवी
- अयोध्या: राम मंदिर का निर्माण कार्य कहां तक पहुंचा?