Breaking

why Harry Brook got angry on Indian fans after first IPL century Glad I could shut them up to be honest KKR vs SRH

Hindustan Hindi News


ऐप पर पढ़ें

इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज हैरी ब्रूक को सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2023 की नीलामी में 13.25 करोड़ रुपए की मोटी रकम खर्च कर अपने खेमे में शामिल किया था। पहले तीन मैच में जब इस खिलाड़ी का बल्ला नहीं चला तो सोशल मीडिया पर फैंस उन्हें जमकर ट्रोल करने लगे, मगर शुक्रवार रात कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ उन्होंने शतक जड़ सभी आलोचकों को मुंहतोड़ जवाब दिया। ब्रूक ने केकेआर के खिलाफ नाबाद 100 रनों की पारी खेली। इस परफॉर्मेंस की वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से भी नवाजा गया। ब्रूक जब यह अवॉर्ड लेने पहुंचे तो उन्होंने कहा कि वह आलोचकों को चुप कराकर काफी खुश हैं।

पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को पहले टी20 में रौंदा, मेट हैनरी की हैट्रिक पर भारी पड़े हारिस रऊफ

हैरी ब्रूक ने मैच के बाद कहा ‘आप सोशल मीडिया पर जाएं और लोग आपको बकवास बातए… आज कई भारतीय फैंस ने मुझसे कहा कि आपने अच्छा खेला, लेकिन वह कुछ दिन पहले मेरी बुराई कर रहे थे। ईमांदारी से करूं तो मैं उन्हें चुप कराकर खुश हूं।’

इस विस्फोटक बल्लेबाज ने आगे कहा ‘आज की रात खास रही। शुक्रगुजार हूं कि मैं ऐसा करने में कामयाब रहा। बीच में थोड़ा तनाव हुआ। बहुत सारे लोग कहते हैं कि टी20 में ओपनिंग करके बल्लेबाजी करना सबसे अच्छा समय होता है। मैं कहीं भी बल्लेबाजी करके खुश हूं। मुझे पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने में काफी सफलता मिली है। वहां अपना नाम किया। मेरे चार टेस्ट शतक इस एक से अधिक होने चाहिए। आज काफी फैंस थे। मुझे बहुत मज़ा आया। मैं खुद पर थोड़ा दबाव बना रहा था।’

भारत बनाम पाकिस्तान एशिया कप मुद्दे पर अब क्या बोले जय शाह, WPL को लेकर भी दिया बड़ा बयान

ब्रूक ने अपने पहले शतक के बाद कहा था कि उनकी पहली तीन पारियों के बाद उनके परिवार वाले वापस स्वदेश लौट गए थे, बस उनकी गर्लफ्रेंड ने ही मैदान पर उनकी इस पारी का लुत्फ उठाया।

IPL 2023 Points Table: केकेआर हार के बाद भी टॉप 4 में बरकरार, मुंबई-बैंगलोर से आगे निकला हैदराबाद

बात मुकाबले की करें तो, टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद ने हैरी ब्रूक के शतक के दम पर बोर्ड पर 228 रन लगाए। हैदराबाद के लिए ब्रूक के अलावा कप्तान एडन मार्क्रम ने भी तूफानी अर्धशतक जड़ा। इस स्कोर का पीछा करते हुए केकेआर की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पावरप्ले में टीम ने तीन विकेट खो दिए थे। इसके बाद जरूर तूफानी अंदाज में कप्तान नीतिश राणा ने 75 और रिंकू सिंह ने नाबाद 58 रनों की पारी खेली मगर वह टीम को जीत नहीं दिला पाए। केकेआर निर्धारित 20 ओवर में 205 रन बना पाई और उन्हें 23 रनों से इस मैच में हार का सामना करना पड़ा।

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow



Source link

Leave a Reply

error: Content is protected !!