तेज गेंदबाज मुहम्मद शमी की पत्नी हसीन एक बार फिर सुर्खियों में क्यों है?
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मुहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां एक बार फिर सुर्खियों में हैं। पहले पति से विवाद के चलते तो बाद में अपनी बेबाक बयानबाजी व इंटरनेट मीडिया पर वायरल फोटो के कारण चर्चा में रहने वाली हसीन जहां इस बार पिता के आरोपों के चलते चर्चा में आई हैं। उनके पिता ने उन्हें बेदखल करते हुए संबंध तोड़ने की घोषणा की है। आरोप है कि हसीन जहां ने अपने इकलौते भाई की मौत के बाद उसकी संपत्ति हथिया ली है।
वर्ष 2014 में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मुहम्मद शमी से शादी करने वाली मॉडल हसीन जहां रातों रात अंतरराष्ट्रीय चेहरा बन गई थीं। परिवार में बेटी आयरा के जन्म के बाद दंपती के बीच विवाद शुरू हो गया था। अमरोहा के गांव सहसपुर अलीनगर निवासी क्रिकेटर शमी पर उनकी पत्नी हसीन ने वर्ष 2017 में महिलाओं से अवैध सम्बंध रखने तथा मैच फिक्सिंग जैसे गम्भीर आरोप लगाए थे। साथ ही अन्य ससुराल वालों पर दहेज उत्पीड़न व जेठ हसीब अहमद पर दुष्कर्म का आरोप भी लगाया था। हालाकि पुलिस जांच में दुष्कर्म व बीसीसीआई की जांच में मैच फिक्सिंग के आरोप निराधार साबित हो चुके हैं।
फिलहाल कोलकाता की अदालत में दहेज उत्पीड़न का मुकदमा विचाराधीन है। इस विवाद के बाद हसीन जहां व शमी का अलगाव हो गया था। हसीन बेटी को लेकर कोलकाता में रह रही हैं। वर्तमान में आईपीएल की गुजरात टाइटन्स टीम का हिस्सा बने शमी की पत्नी हसीन जहां अपने पिता के आरोपों के चलते चर्चा में आ गई हैं। इंटरनेट मीडिया पर बयानबाजी को लेकर सुर्खियां बटोरने वाली हसीन जहां पर उनके पिता मुहम्मद हुसैन ने आरोप लगाया है कि उनकी चार संतान में दूसरे नम्बर की हसीन जहां ने कोरोना संक्रमण में मृतक अपने इकलौते भाई तारिक परवेज की करोडों रुपए की संपत्ति गलत तरीके से हथिया ली है।
कानूनन वह उसकी वारिस नहीं हैं। इस सम्बंध में मोहम्मद हुसैन ने बेटी हसीन जहां से सम्बंध खत्म करने का ऐलान किया है। कोलकाता में जारी इस बयान के बाद हसीन जहां एक बार फिर सुर्खियों में हैं। पहले पति तो अब पिता द्वारा सम्बंध खत्म करने को लेकर इंटरनेट मीडिया पर लोग तरह तरह के कमेंट्स कर रहे हैं।
क्रिकेटर मुहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार उनके अपने माता-पिता ने उनपर गंभीर आरोप लगाए हैं और उन्हें अपनी संपत्ति से बेदखल करते हुए सारे संबंध तोडऩे का ऐलान कर दिया है। इस आशय का एक नोटिस उनके पिता ने हसीन जहां को भेजा है और बाजाब्ता संपत्ति से बेदखली और बेटी से अपने सारे संबंध समाप्त करने की घोषणा का सार्वजनिक प्रकाशन भी कराया है।
हसीन जहां के पिता मुहम्मद हुसैन ने बताया कि उनकी चार संतानों-एक बेटा और तीन बेटियों-में हसीन जहां दूसरे नंबर की बेटी है। उनके एकमात्र बेटे तारिक परवेज उर्फ बंटी की पिछले साल कोविड से मौत हो गई थी, जो उनका एकमात्र सहारा था। उनके बेटे की मौत के फौरन बाद हसीन जहां ने अपने भाई की सभी चल और अचल संपत्ति पर गैरकानूनी तरीके से कब्जा कर लिया और उसके घरेलू सामान तक हथिया लिए।
उनके बेटे के नाम के दो ट्रक, कार, बुलेट बाइक, होटल, पेट्रोल पंप, कोयला खदान और लाखों रुपये के जीवन बीमा पालिसी के दस्तावेज हसीन जहां ने हथिया लिए हैं, जिसकी वह किसी तरह की हकदार नहीं है। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता और मुहम्मद हुसैन की पैरवी करने वाले अमित कुमार सिंह ने कहा कि मुस्लिम पर्सनल ला के मुताबिक बाप के जीवित रहते मृत बेटे की संपत्ति का वारिस उसका पिता होता है न कि कोई विवाहित बहन।
मारपीट और प्रताडऩा का भी आरोप
हसीन जहां की मां नजमा खातून ने बताया कि वह और उनके पति दोनों डायबिटीज के मरीज हैं। उन दोनों को दिन में तीन बार इंसुलिन का इंजेक्शन पड़ता है और लगभग 15 हजार मासिक दवा पर खर्च होता है। बेटे की मौत के बाद उनके पास इलाज के पैसे नहीं है और न ही उनकी कोई देखरेख करने वाला है। बेटे की संपत्ति मांगने पर हसीन जहां उनके साथ गाली-गलौज और मारपीट करती है। उनकी बेटी के प्रभाव के कारण पुलिस वाले भी उनकी शिकायत नहीं सुनते हैं और न उसपर कोई कार्रवाई करते हैं। हसीन जहां के माता-पिता ने अपनी ही बेटी के खिलाफ प्रताडऩा और संपत्ति पर अवैध कब्जे से मुक्ति के लिए कलकत्ता हाई कोर्ट में मामला दायर कर इंसाफ की गुहार लगाई है।
- यह भी पढ़े….
- इश्क लड़ा रहे थे जीजा-साली…फिर घरवालों ने किया ये हाल..
- कैसे भरा भारत का अनाज भंडार?
- प्रशासनिक तंत्र को सुचारू रूप से चलाने के लिए अथक परिश्रम करने वालों के प्रयासों को याद करने के लिए यह दिवस मनाया जाता है.
- बदलती दुनिया और समय के हिसाब से खुद को ढालें–PM मोदी.
- बिहारी अस्मिता और राष्ट्रवाद का प्रतीक है बाबू वीरकुंवर सिंह का विजयोत्सव, शामिल हो हर बिहारवासी: राजीव रंजन