झारखंड में म्यूचुअल फंड के जरिए अधिक निवेश क्यों हो रहा है?

झारखंड में म्यूचुअल फंड के जरिए अधिक निवेश क्यों हो रहा है?

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

म्यूचुअल फंड में निवेश के प्रति लोगों दिलचस्पी तेजी से बढ़ रही है. इसका एकमात्र कारण हाईएस्ट रिटर्न मिलना है. बैंक और डाकघर की बचत योजनाओं और फिक्स्ड डिपॉजिट से कहीं अधिक म्यूचुअल फंड में निवेश करने पर लोगों को रिटर्न मिलता है. इसी का नतीजा है कि झारखंड के लोगों ने म्यूचुअल फंड में धकाधक पैसा जमा कराया है. म्यूचुअल फंड के मामले में झारखंड ने अपने पड़ोसी बिहार, ओडिशा और छत्तीसगढ़ को भी पीछे छोड़ दिया है. निवेशकों के जोर पर झारखंड में करीब 74,600 करोड़ रुपये का म्यूचुअल फंड बाजार खड़ा हो गया है. मजेदार बात यह है कि सिर्फ चार महीने में ही झारखंड के म्यूचुअल फंड बाजार में करीब 12,300 करोड़ की बढ़ोतरी हुई है.

झारखंड में 74,600 करोड़ रुपये का म्यूचुअल फंड बाजार

सितंबर, 2024 के आंकड़ों के अनुसार, झारखंड में म्यूचुअल फंड का बाजार 74,600 करोड़ रुपये पहुंच गया है. इससे पहले मई 2024 में यह 62,300 करोड़ रुपये का था. इन चार महीनों के दौरान झारखंड के म्यूचुअल फंड बाजार में करीब 12,300 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है. वहीं, बिहार में म्यूचुअल फंड का बाजार 69,000 करोड़, ओडिशा में 66,100 करोड़ और छत्तीसगढ़ में 42,900 करोड़ रुपये पहुंच का है.

झारखंड में 88% इक्विटी निवेश

चौंकाने वाले यह भी हैं कि झारखंड के लोग म्यूचुअल फंड के जरिए इक्विटी फंड में अधिक निवेश कर रहे हैं. पिछले चार महीनों के दौरान करीब 88% इक्विटी और 12% नॉन इक्विटी में निवेश हुआ है. वहीं, बिहार में 89% इक्विटी निवेश और 11% नॉन इक्विटी किया गया है. वहीं, ओड़िशा में 78% और 22% और छत्तीसगढ़ में 88% और 12% है. इसके अलावा, झारखंड में जीडीपी का कुल 19% निवेश म्यूचुअल फंड में हो रहा है, जबकि बिहार, ओड़िशा और छत्तीसगढ़ में जीडीपी का 9-9% निवेश म्यूचुअल फंड किया जा रहा है.

म्यूचुअल फंड में 1 साल में 56% तक बंपर रिटर्न

चौंकाने वाला दूसरा पक्ष यह भी है कि पिछले वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान म्यूचुअल फंड ने अपने निवेशकों को 32% से 56% तक बंपर रिटर्न दिया है. इस दौरान एचएसबीसी, महिंद्रा मनुलाइफ और क्वॉन्ट की स्कीम्स से निवेशकों से 50% से अधिक का रिटर्न मिला है. आंकड़ों कहा गया है कि इन टॉप तीन फंड ने निफ्टी 500 टीआरआई इंडेक्स से काफी बेहतर प्रदर्शन किया है, जिसने इसी अवधि में 35.11% रिटर्न दिया है.

देश में म्यूचुअल फंड में इंवेस्ट करने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. लोग अच्छे रिटर्न पाने के लिए म्यूचुअल फंड में निवेश कर रहे हैं. इसके अलावा शेयर मार्केट के जोखिम के चलते भी निवेशकों म्यूचुअल फंड की ओर आकर्षित हो रहें. म्यूचुअल फंड निवेश न सिर्फ आपको बाजार की जोखिम से बचाता है, बल्कि आपको शानदार रिटर्न भी देता है.

म्यूचुअल फंड की खास बात यह है कि इसमें निवेश करने के लिए निवेशकएकमुश्त पैसे के साथ-साथ SIP के जरिए भी निवेश कर सकते हैं. यानी वह हर महीने थोड़ी-थोड़ी रकम म्युच्यूल फंड में जमा कर सकते हैं.

बता दें म्यूच्युल फंड में 100 रुपये से लेकर 10 हजार या इससे ज्यादा की एसआईपी के जरिए निवेश किया जा सकता है. ऐसे में जिन लोगों के पास निवेश करने के लिए एकमुश्त रकम नहीं है, वे SIP के जरिए हर महीने थोड़ी-थोड़ी रकम निवेश करके बड़ा फंड तैयार कर सकते हैं.

एकमुश्त या SIP कैसे करें निवेश
ऐसे में कई लोगों के मन में यह सवाल रहता है कि उन्हें एसआईपी के जरिए निवेश करना चाहिए या एकमुश्त? ऐसे में अगर आप भी बात को लेकर चिंतित हैं तो बता दें कि यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप की कमाई कैसी है? जिन लोगों के पास एकमुश्त रकम नहीं है, वे SIP के जरिए पैसे इंवेस्ट कर सकते हैं. वहीं, जिनके पास निवेश के लिए एकमुश्त पैसा है, वे एकमुश्त रकम इंवेस्ट कर सकते हैं.

ज्यादा ब्याज का मतलब ज्यादा रिटर्न नहीं
एसआईपी के मुकाबले म्यूचुअल फंड में एकमुश्त रकम निवेश करने पर ब्याज कम मिलती है, लेकिन रिटर्न ज्यादा मिलता है. इसलिए एकमुश्त पैसा निवेश करना आपके लिए अधिक लाभकारी हो सकता है.

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!