क्यों खतरनाक है ये निपाह वायरस और क्या हैं इसके लक्षण?

क्यों खतरनाक है ये निपाह वायरस और क्या हैं इसके लक्षण?

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

केरल में निपाह वायरस के बढ़ते मामलों ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है।

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

Nipah Virus in India देश कोरोना वायरस के प्रकोप से बाहर निकला ही था कि एक और खतरनाक वायरस ने दस्तक दे दी है। कोरोना के छिटपुट मामलों के बीच केरल में एक ऐसा वायरस मिला है, जिसने सबकी चिंता बढ़ा दी है। केरल में कोरोना के बाद अब निपाह वायरस के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं।

केरल में 5 से ज्यादा निपाह वायरस के केस मिल चुके हैं और सैंकड़ों लोग पीड़ितों के संपर्क में आने के चलते हड़कंप मच गया है। राज्य सरकार ने 24 सितंबर तक शिक्षण संस्थान बंद कर दिए हैं

निपाह वायरस जानवरों से इंसानों में फैलने वाला वायरस है। ये खासकर चमगादड़ों से फैलता है। निपाह का पहला मामला 1998 में मलेशिया में सुअर पालने वालों के बीच मिला था। मलेशिया के जिस गांव में इसका पहला मामला मिला, वहीं से इसका नाम ईजाद हुआ।

WHO ने इस वायरस को इबोला, जीका और कोरोना वायरस की श्रेणी में रखा है। ऐसा इसलिए, क्योंकि ये महामारी फैलाने की क्षमता रखता है। निपाह वायरस आमतौर पर जानवरों और दूषित खाने से फैलता है, लेकिन हाल ही में देखा गया है कि ये मनुष्य से मनुष्य के बीच सीधे भी फैल सकता है।

निपाह से हर कोई चिंतित इसलिए भी है, क्योंकि इस इस वायरस की उच्च मृत्यु दर है। पीड़ितों की मृत्यु दर 75 फीसद तक आंकी गई है। एक और चिंता की वजह ये है कि इसकी कोई अभी तक वैक्सीन नहीं आई है।

निपाह वायरस के क्या हैं लक्षण?

निपाह वायरस में पीड़ित को तेज बुखार, उल्टी और सांस लेने में समस्या का सामना करना पड़ता है। मामला ज्यादा बिगड़ने पर पीड़ित के दिमाग पर असर हो सकता है और यहां तक की वो कोमा में भी जा सकता है।

निपाह वायरस से बचने के लिए हम कुछ सावधानियां बता रहे हैं, जिसे अपनाने से वायरस से बचा जा सकता है…

  • किसी भी वायरस से बचने का सबसे आसान और सामान्य तरीका हाथों को समय-समय पर साबुन से धोना है। इससे वायरस का खतरा कम हो जाता है।
  • लोगों के संपर्क में न आना भी निपाह वायरस से बचने का तरीका है। खासतौर पर ऐसे लोगों से सावधान रहें जिनमें इसके लक्षण दिख रहे हों।
  • हमेशा अपने खाने का ख्याल रखे, किसी भी जानवर का झूठा न खाएं।
  • अगर आपको खुद में निपाह का कोई भी लक्षण दिखे तो डॉक्टर से सलाह लें।
  • इससे निपटने के लिए स्वास्थ्य अधिकारियों की तरफ से सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। हालांकि, इसके बाद भी निपाह वायरस के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। इसकी वजह से केरल में दो लोगों की मौत भी हो चुकी है। ऐसे में जरूरी है कि इससे बचने के लिए सावधानी बरती जाए और खुद को सुरक्षित रखा जाए। अगर आप भी इस खतरनाक वायरस से बचकर रहना चाहते हैं, तो सुरक्षा के लिए निम्न कदम उठा सकते हैं।

    किसी भी तरह से वायरस आदि से खुद को सुरक्षित रखने का सबसे आसान और आम तरीका अपने हाथों को साफ रखना है। इसके लिए अपने हाथों को बार-बार साबुन और पानी से अच्छी तरह धोएं। इस आदत को अपनाने से आपको संक्रमण के खतरे को कम करने में मदद मिल सकती है।

    अगर आप निपाह वायरस (Nipah Virus) से खुद को बचाना चाहते हैं, तो इसके लिए लोगों के निकट संपर्क से बचें। खासतौर पर संक्रमित,बीमार या ऐसे व्यक्तियों के निकट संपर्क से बचें, जिनमें लक्षण दिखाई दे रहे हो।

    खुद को क्वारंटाइन करें

    अगर आप इस खतरनाक वायरस से संक्रमित हैं या किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए हैं, तो तुरंत क्वारंटाइन कर लें। यह संक्रमण को रोकने का एक कारगर और प्रभावी तरीका है।

    निपाह वायरस आमतौर पर चमगादड़ों से फैलता है। ऐसे में उन फलों को खाने से बचें, जो किसी पक्षी या जानवर द्वारा खाया या झूठा किया गया हो। ऐसा इसलिए क्योंकि यह फल चमगादड़ या किसी संक्रमित जानवर का झूठा हो सकता है, जिससे संक्रमण फैल सकता है। फलों को खाने से पहले गर्म पानी से साफ करें और छीलकर खाएं।

    अगर आपको अपने अंदर निपाह वायरस के कोई भी लक्षण नजर आ रहे हैं, तो बिना किसी लापरवाही और देरी के तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। साथ ही अपने आसपास के क्षेत्र के हालातों की जानकारी रखें और सभी जरूरी स्वास्थ्य दिशानिर्देशों का पालन करे

  • यह भी पढ़े…………..
  • निपाह वायरस को लेकर अलर्ट मोड पर केरल सरकार,क्यों?
  • निपाह वायरस को लेकर अलर्ट मोड पर केरल सरकार,क्यों?
  • Asia Cup 2023 का फाइनल मुकाबला तो किसे मिलेगी ट्रॉफी?

Leave a Reply

error: Content is protected !!