आज ही क्यों मनाया जा रहा है विश्व स्वास्थ्य दिवस?

आज ही क्यों मनाया जा रहा है विश्व स्वास्थ्य दिवस?

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

प्रत्येक वर्ष 7 अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य दिवस World Health Day 2020 के रूप में मनाया जाता है. आज ही के दिन साल 1948 में विश्व स्वास्थ्य संगठन की स्थापना हुई थी.साधारण शब्दों में कहें तो इस दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य दुनिया भर के लोगों के स्वास्थ्य स्तर को बेहतर करना और समाज को जानलेवा बीमारियों के प्रति जागरूक करना है.

वर्ल्ड हेल्थ डे का इतिहास

7 अप्रैल, 1948 को विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) की स्थापना हुई थी. इसी के उपलक्ष में हर साल वर्ल्ड हेल्थ डे मनाया जाता है. विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन, स्‍वास्‍थ्‍य के लिए यूनाइटेड नेशंस (UN) की स्पेशलिस्ट एजेंसी है.

7 अप्रैल को वर्ल्ड हेल्थ डे मनाने का कारण

दुनिया भर में लाखों-करोड़ों लोग दिल की बीमारी, कुष्ठ, टीबी, पोलियो, नेत्रहीनता, मलेरिया, एड्स जैसे भयानक रोगों के शिकार है. इसके साथ ही कोरोना का कहर भी तेजी से फैलता जा रहा है. विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार शारीरिक, मानसिक और सामाजिक रूप से पूर्ण स्वस्थ होना ही मानव स्वास्थ्य की परिभाषा है. जिसके कारण हर किसी को इसके तहत जागरुक करना है.

 विश्व स्वास्थ्य दिवस 2022 की थीम क्या है?

वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन द्वारा हर साल वर्ल्ड हेल्थ डे मनाया जाता है. हर साल इस दिवस की एक खास थीम रखी जाती है. वर्ल्ड हेल्थ डे 2022 की थीम ‘ऑवर प्लेनेट, ऑवर हेल्थ’ रखी गई है. जिसका मतलब है कि हमारा ग्रह और हमारा स्वास्थ्य. हमारे स्वास्थ्य में इस पृथ्वी का खास योगदान होता है. इसलिए हमें हेल्दी रहने के लिए अपनी धरती को भी हेल्दी रखना जरूरी है.

कैसे मनाते हैं वर्ल्ड हेल्थ डे

विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य दिवस के मौके पर हेल्थ ऑफिशियल्स इस बात पर विशेष चर्चा करते हैं कि इस क्षेत्र को किस तरह अधिक विकसित किया जा सकता है. तमाम स्‍वास्‍थ्‍य संगठनों समेत सरकारी, गैर-सरकारी संस्‍थाएं और एनजीओ स्वास्थ्य संबंधी कार्यक्रमों का आयोजन करती हैं तथा फ्री मेडिकल चेकअप्स करवाती हैं. इस दिन विशेष हेल्‍थ कैंप लगाए जाते हैं. इसके साथ ही स्‍वास्‍थ्‍य के प्रति जागरुकता फैलाने के लिए नुक्‍कड़ नाटकों का आयोजन भी होता है और साथ ही कला प्रदर्शनी भी लगाई जाती है. स्‍कूल-कॉलेजों में निबंध और वाद-विवाद प्रतियोगिताएं भी होती हैं.

डब्ल्यूएचओ की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, “विश्व स्वास्थ्य दिवस 2022 पर एक महामारी, एक प्रदूषित ग्रह, कैंसर, अस्थमा, हृदय रोग जैसी बढ़ती बीमारियों के बीच, WHO मानव और ग्रह को स्वस्थ रखने के लिए आवश्यक तत्काल कार्यों पर वैश्विक ध्यान केंद्रित करेगा और इस आंदोलन को बढ़ावा देगा।”

Leave a Reply

error: Content is protected !!