अमित मालवीय पर कर्नाटक में क्यों दर्ज हुई FIR?

अमित मालवीय पर कर्नाटक में क्यों दर्ज हुई FIR?

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

राहुल गांधी क्या हैं – व्यक्ति, समूह या वर्ग…?

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

अमित मालवीय मौजूदा राजनीतिक परिपेक्ष में यह नाम सबसे ज्यादा सुर्खियों में बना रहता है। चाहे विपक्षियों को घेरने की बात हो या फिर सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने की। लगातार विपक्षियों के निशाने पर रहने वाले भारतीय जनता पार्टी (BJP) के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय के खिलाफ कर्नाटक में एफआईआर दर्ज हुई है।

क्या है पूरा मामला?

अमित मालवीय के खिलाफ कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी (KPCC) के नेता रमेश बाबू ने एफआईआर दर्ज कराई। दरअसल, उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा नेता ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर वैमनस्यता को बढ़ावा दिया और लोगों को उकसाने का काम किया।

वहीं, भारतीय युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बेंगलुरु दक्षिण सीट से सांसद तेजस्वी सूर्या ने अमित मालवीय के खिलाफ दर्ज एफआईआर को राजनीति से प्रेरित करार दिया।

किन धाराओं के तहत दर्ज हुआ मामला?

भाजपा नेता के खिलाफ रमेश बाबू की शिकायत पर बेंगलुरु की हाई ग्राउंड्स पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज हुआ। उनके खिलाफ एफआईआर में भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 153ए, 120बी, 505(2) और 34 लगाई गई।

कौन हैं अमित मालवीय?

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से ताल्लुक रखने वाले अमित मालवीय वर्तमान में भाजपा के आईटी सेल प्रमुख हैं। उन्होंने दयालबाग एजुकेशनल इंस्टीट्यूट से बीबीएम और सिम्बायोसिस अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय से फाइनेंस में पीजीडीएम किया है। इसके बाद उन्होंने बैंकिंग सेक्टर से अपने कॅरियर की शुरुआत की।

बैंकिंग सेक्टर में 12 साल दे चुके हैं अपनी सेवाएं

प्रयागराज के रहने वाले अमित मालवीय ने आईसीआईसीआई बैंक में असिस्टेंट मैनेजर के तौर पर शुरुआत की। बाद में उन्होंने कैलोन में बिजनेस एनालिस्ट, एचएसबीसी में सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, बैंक ऑफ अमेरिका में वाइस प्रेसिडेंट के तौर पर अपनी सेवाएं दीं।

इसके बाद उन्होंने राजनीति में कदम रखा और साल 2015 से भाजपा से जुड़े हुए हैं। हालांकि, पार्टी के साथ उनका नाता काफी पुराना बताया जाता है।

कहा जाता है कि अमित मालवीय सर्वप्रथम केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के संपर्क में आए थे। उन्होंने साल 2009 में friendsofbjp.org नामक एक फोरम लॉन्च करने में मदद की थी। इसी एक घटना के बाद उनका जुड़ाव भाजपा के साथ गहराता चला गया और उन्हें आईटी सेल की जिम्मेदारी सौंप दी गई।

साथ ही साल 2021 में पश्चिम बंगाल में हुए विधानसभा चुनाव के दरमियां भाजपा ने अमित मालवीय को राज्य पार्टी सह प्रभारी नियुक्त किया था।

भारतीय जनता पार्टी के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय के खिलाफ कर्नाटक में एफआईआर दर्ज की गई है. उन पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर विवादित ट्वीट करने का आरोप है. अमित मालवीय पर एफआईआर राजधानी बेंगलुरु में कांग्रेस के पूर्व विधायक रमेश बाबू की शिकायत पर दर्ज हुई है. ये एफआईआर आईपीसी की धाराओं 153ए और 505(2) के तहत दर्ज की गई है. एफआईआर को लेकर अमित मालवीय ने राहुल गांधी पर तंज कसा है.

एफआईआर पर बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने कहा, “आईपीसी 153ए समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने के बारे में है. 505(2) वर्गों के बीच शत्रुता को बढ़ावा देने के बारे में है, तो, राहुल गांधी क्या हैं? एक व्यक्ति या एक समूह या एक वर्ग?

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!