बिहारी छात्रों के बंगाल आकर परीक्षा देने पर क्यों की गई मारपीट?
क्या पश्चिम बंगाल में परीक्षा देना भी गुनाह है-चिराग पासवान
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
बिहार के दो युवकों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जो सिलीगुड़ी का बताया जा रहा है. बिहार के दो परीक्षार्थियों के साथ पश्चिम बंगाल में बदसलूकी की गयी. वायरल वीडियो के मुताबिक, फिजिकल टेस्ट के लिए इन युवकों का सेंटर सिलीगुड़ी पड़ा था. जिसके लिए ये पहुंचे थे. एक कमरे में ठहरे इन परीक्षार्थियों को धमकाने कुछ स्थानीय लोग पहुंचे. दोनों युवकों को धमकाया गया और उनके साथ बदसलूकी की गयी. बिहार के छात्र बंगाल आकर क्यों परीक्षा दे रहे हैं, इसे मुद्दा बनाया. इसका वीडियो जब वायरल हुआ तो सियासत भी गरमा गयी. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को निशाने पर लिया.
गिरिराज सिंह ने ममता बनर्जी को निशाने पर लिया
बिहार के परीक्षार्थियों से पश्चिम बंगाल में बदसलूकी का वीडियो वायरल हुआ तो केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने इसे मुद्दा बनाया. उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को निशाने पर लेते हुए कहा कि बंगाल में ममता बनर्जी की सरकार है. जहां रोहंगिया और बांग्लादेशी घुसपैठियों मुसलमानों के लिए रेड कार्पेट बिछाकर रखती हैं लेकिन अपने ही देश के बिहार के बच्चे अगर वहां परीक्षा देने जा रहे हैं तो उनके साथ गुंडई कर रहे हैं. उन्हें मारपीट कर भगा रहे हैं. ये तेजस्वी यादव और राहुल गांधी भी देखें और बताएं कि ये बंगाल राष्ट्र है या भारत का ही एक अंग है.
बिहार के युवकों से बदसलूकी का वीडियो वायरल
गौरतलब है कि एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है. इस वीडियो में एक कमरे में बिहार के कुछ लड़के दिख रहे हैं. अचानक उसी कमरे में कुछ दबंग प्रवेश करते हैं जो बंग्ला बोलते दिख रहे हैं. इन दबंगों ने आराम कर रहे बिहार के युवकों को उठाया और उनसे पूछा कि वो बंग्ला जानते हैं या नहीं. जिसके बाद परीक्षार्थियों ने बताया कि वो बिहार के रहने वाले हैं और फिजिकल टेस्ट देने यहां आए हैं. इस बात पर कमरे में घुसे दबंग भड़क गए.
युवकों के साथ दबंगों ने की हाथापाई
दबंगों ने इन परीक्षार्थियों से बदसलुकी शुरू कर दी. उनसे पूछने लगे कि वो भला बंगाल क्यों आए. जिसपर युवकों ने कहा कि उनका सेंटर सिलीगुड़ी पड़ा इसलिए वो आए. दबंगों ने उनसे कागजात मांगे. युवकों ने उन दबंगों की नीयत को भांपते हुए कागजात देने से इंकार कर दिया और एक युवक ने कहा कि उनके चाचा यहीं रहते हैं उन्हें कॉल करके बुला लेता हूं. जिसपर वो दबंग और भड़क गए. युवकों के साथ हाथापाई करते वो वीडियो में दिख रहे हैं. खुद को कभी आइबी तो कभी पुलिस बताते वो दिख रहे हैं और युवकों को थाना ले चलने की धमकी दे रहे हैं. जिसपर युवक तैयार हो जाता है कि उन्हें थाने लेकर चलें.
वायरल वीडियो पर गरमायी सियासत
दबंगों की गुंडई के आगे लाचार दिख रहे युवक उनके आदेश पर कान पकड़कर उठक-बैठक करते दिखे हैं. आगे से कभी परीक्षा देने बंगाल नहीं आएंगे ऐसा उनसे वादा करवाया गया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो कब और कहां का है, इसकी पुष्टि नहीं है. लेकिन इसे लेकर सियासत गरमायी हुई है.
क्या राहुल गांधी कार्रवाई की मांग करेंगे?
उन्होंने इस घटना पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि क्या बिहारी अस्मिता का राग अलापने वाले तेजस्वी यादव व उनकी पार्टी तथा इंडी गठबंधन के दल बिहारी छात्रों की पिटाई मामले में अपना मुंह खोलेंगे? क्या राहुल गांधी ममता बनर्जी से दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करेंगे?
उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी की सरकार और टीएमसी के गुंडे बेलगाम हो गए हैं। गुंडागर्दी की हद यह है कि बिहार के दो छात्रों को सोते से जगा कर उनके साथ मारपीट की गई और परीक्षा देने के लिए पश्चिम बंगाल फिर कभी नहीं आने के लिए कान पकड़ कर उठक-बैठक कराई गई। यह केवल एक आपराधिक कृत्य नहीं बल्कि संविधान की मूल भावना पर भी प्रहार है।