बिहार के छात्रों से बंगाल में क्यों हुई मारपीट? सिलीगुड़ी पुलिस के हत्थे चढ़ा रजत भट्टाचार्य,  जानें कौन है

बिहार के छात्रों से बंगाल में क्यों हुई मारपीट? सिलीगुड़ी पुलिस के हत्थे चढ़ा रजत भट्टाचार्य,  जानें कौन है

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार पुलिस की शिकायत पर बंगाल की पुलिस ऐक्शन में आई।सिलीगुड़ी में एसएसबी की परीक्षा देने गए बिहार के छात्रों को धमकाने वाला पुलिस के हत्थे चढ़ा। आरोपी का नाम रजत भट्टाचार्य है और वो ‘बांग्ला पक्खो’ नाम के एक संगठन का सदस्य बताया जा रहा है। ये घटना तब हुई जब बिहार के कुछ छात्र एसएसबी भर्ती परीक्षा देने सिलीगुड़ी गए थे। आरोप है कि रजत भट्टाचार्य ने इन छात्रों को धमकाते हुए कहा, ‘बिहार का होकर तुम बंगाल में नौकरी करने क्यों आ रहे हो?’ इस घटना का वीडियो भी सामने आया था।

जिसके बाद बिहार पुलिस ने सोशल मीडिया पर बंगाल पुलिस से कार्रवाई की मांग की। सिलीगुड़ी में छात्रों से मारपीट पर बिहार पुलिस ऐक्टिव वीडियो के आधार पर बिहार पुलिस ने बंगाल पुलिस से सोशल मीडिया पर ने तुरंत कार्रवाई करने की मांग की। इसके बाद रजत भट्टाचार्य को हिरासत में ले लिया गया। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

बताया जा रहा है कि ‘बांग्ला पक्खो’ संगठन पहले भी पश्चिम बंगाल में हिंदी में लिखे साइनबोर्ड मिटाने जैसी घटनाओं में शामिल रहा है।वीडियो सामने आने के बाद बिहार पुलिस की ओर से इस मामले की गंभीरता को देखते हुए बंगाल पुलिस के सोशल मीडिया पर टैग कर आवश्यक कार्रवाई के लिए कहा गया था। इसके बाद पश्चिम बंगाल की सिलीगुड़ी पुलिस हरकत में आई और आरोपी की पहचान कर उसे कुछ घंटे में ही हिरासत में ले लिया गया।

यह भी पढ़े

फंदे से झूलती मिली बीपीएससी शिक्षिका की लाश, नौकरी लगने के बाद अयोध्या से आई थी  

रेलवे में नौकरी के नाम पर लाखों रुपयों की ठगी, 14 साल बाद पुलिस की गिरफ्त में आया आरोपी

नगर थाने की पुलिस ने हत्यारोपित को किया गिरफ्तार

कार से 980 बोतल प्रतिबन्धित कफ सिरप के साथ कारोबारी गिरफ्तार

Leave a Reply

error: Content is protected !!