Breaking

अवैध संबंध में पति की हत्या कराने की आरोपित पत्नी गिरफ्तार

अवैध संबंध में पति की हत्या कराने की आरोपित पत्नी गिरफ्तार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

मोतिहारी के घोड़ासहन  सिकरहना में पिछले 4 अगस्त को थाना क्षेत्र के शेखौना ग्राम के महाजन टोला निवासी आफताब आलम की नृशंस हत्या के मामले का उद्भेदन करते पुलिस ने उसकी पत्नी नाजनीं खातून को गिरफ्तार कर लिया है। ढाका में आयोजित प्रेस वार्ता में डीएसपी अशोक कुमाार ने बताया कि नाजनीं खातून की शादी दस वषोंर् पूर्व हुई थी और तीन बच्चों की मां है।

पुलिस के समक्ष अपनी स्वीकारोक्ति में महिला ने बताया है कि उसके पति अधिकतर सउदी अरब में रहते हैं और बर्षों के अंतराल पर घर आते हैं। इस बीच वह अपने को अकेली महसूस करती है। तीन वर्ष पूर्व मोबाईल के मिस्ड कॉल के माध्यम से उसका सम्पर्क घोड़ासहन के एक विवाहित युवक रोहित कुमार नामक युवक से हो गया। उससे मिलने के लिए वह अपने मायके बिजई ग्राम में रहने लगी।

 

दोनों का अवैध प्रेम परवान चढ़ता गया और दोनों ने शादी कर लेने का इरादा कर लिया। घटना से करीब 20 दिन पहले नाजनीं खातून अपने गहने व पैसे लेकर रोहित के पास घोड़ासहन चली आयी। इस बीच आफताब विदेश से घर लौट आया था जो इस प्रेमी जोड़े के विवाह में बाधक साबित हो रहा था। दोनों ने आफताब को रास्ते से हटाने का फैसला कर लिया। 4 अगस्त की रात अपने साथियों के साथ आये रोहित कुमार ने आफताब को फोन कर घर से शेखौना चौक पर बुलाया तथा स्कॉरपियों पर बैठा कर ले गया। बगहा पोखर के निकट लोहे के नुकीले रॉड से गोद कर उसकी हत्या करने के बाद शव को ईंट से कूंच दिया और शव को सड़क किनारे फेंक कर भागने लगा।

आशंका होने पर ग्रामीणों ने खदेड़ कर रोहित कुमार को पकड़ लिया जबकि अन्य बदमाश भाग निकलने में सफल हो गये। रोहित कुमार को पुलिस जेल भेज चुकी है। हत्या में प्रयुक्त स्कॉरपियो को पुलिस ने गुरमिया ग्राम के निकट से लावारिस स्थिति में बरामद किया जा चुका है।

 

डीएसपी ने बताया कि मृतक के पिता शेख नजीर ने दर्ज प्राथमिकी में रोहित कुमार को आरोपित किया था और रोहित कुमार के बयान पर तीन अन्य को अप्राथमिकी अभियुक्त बनाया गया है। जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है। मृतक की आरोपित पत्नी की गिरफ्तारी में डीएसपी के अतिरिक्त पुनि ढाका धनंजय कुमार निर्दोष,थानाध्यक्ष अनुज कुमार पाण्डेय,पुअनि विकास कुमार व मधुकर कुमार शामिल थे।

 

यह भी पढ़े

मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, मोतिहारी में एक अपराधी गिरफ्तार:पांच देसी कट्टा, गन बनाने वाला सामान भी जब्त

बिहार के मोतिहारी में 10 करोड़ की चरस बरामद, नेपाल से खेप भेजी जा रही थी मुंबई

समस्तीपुर पुलिस ने शराब तस्कर को किया गिरफ्तार:कार्बाइन समेत भारी मात्रा में हथियार गोला बारूद बरामद

जयपुर AGTS ने 25 हजार के इनामी हिस्ट्री शीटर बदमाश को बिहार से दबोचा, दर्ज हैं 31 मामले

प्रत्येक मुस्लिम को अब निकाह या तलाक का कराना होगा रजिस्ट्रेशन

गया में महिला की गोली मारकर हत्या, पति चला रहा था बाइक,अपराधियों ने पत्नी को बनाया निशाना

पूर्व डाक बाबू का गुरुग्राम में हुआ भव्य स्वागत-सत्कार

वाराणसी में भू-माफियाओं की नजर में करोड़ों की भूमि, एसडीएम बोले होगी कार्रवाई

विनय गिरि हत्याकांड के चार आरोपियों में एक गिरफ्तार, एक किया सरेंडर व दो फरार

बिहार के डीजीपी आरएस भट्टी सीआईएसएफ के डीजी हुए नियुक्त!

सरकार के उदासिन रवैये एवं शिक्षको की मौत पर कैंडिल मार्च निकला

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!