पत्नी को थप्पड़ मारना पति को पड़ा भारी,क्यों?
कोरोना संक्रमित पिता के शव से साथ सोई मासूम.
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
घर में छोटी-मोटी बातों पर पति-पत्नी के बीच विवाद होता रहता है। ऐसा ही एक मामला बिहार के नालंदा में देखने को मिला है। जहां विवाद का अंत पत्नी की मौत से हुआ है। जिले के चंडी थाना क्षेत्र के जैतपुर निवासी टुन्ना यादव की पत्नी सोनिया ने आत्महत्या कर ली है। बताया जाता है कि पति ने विवाद में पत्नी को एक थप्पड़ मार दिया था।
महिला की उम्र लगभग 26 साल थी। उसके गले पर गहरा निशान मिला है। मृतका तीन बच्चों की मां थी। इसमें एक बेटा और एक बेटी है। पत्नी के जाने के बाद पति बच्चों से लिपट-लिपटकर रो रहा है। मंगलवार देर रात को पुलिस ने सोनू के शव को बरामद किया। मायके वालों का आरोप है कि पति ने उसकी गला दबाकर हत्या की है। वहीं ससुराल वालों ने इसे आत्महत्या बताया है। बताया जा रहा है कि टुन्नी शराब पीने का आदी है। वह ऑटो चलाकर गृहस्थी चलाता है।
फोन पर कर रही थी शिकायत, पति ने मार दिया थप्पड़
टुन्नी अक्सर अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता था। सोमवार को शराब के नशे में उसने पत्नी की पिटाई कर दी थी। मंगलवार सुबह सोनिया मायके वालों से इसकी शिकायत कर रही थी। उसी समय टुन्नी ने पत्नी को थप्पड़ मार दिया और ऑटो लेकर घर से निकाल गया। मंगलवार शाम सोनू की पांच साल की बेटी ने पड़ोस में जाकर सूचना दी। जबतक पड़ोसी वहां पहुंचे उसकी मौत हो गई थी। इस मामले में थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
पटना से हृदय को झकझोर देने वाली एक घटना सामने आई है। यहां छह साल की मासूम बेटी रातभर अपने पिता के शव के साथ सोई रही। सुबह उठने पर उसने बिस्किट खाया और पिता के मोबाइल पर वीडियो गेम खेलने लगी। उसे ये तक नहीं पता था कि उसके पिता अब इस दुनिया में नहीं रहे। अचानक जब पिता के दोस्त ने वीडियो कॉल किया और पिता के बारे में पूछा तो पता चला की उनकी मौत हो गई है।
वीडियो कॉल से मिली मौत की जानकारी
पिता के दोस्त ने वीडियो कॉल करके पूछा कि पापा कहां हैं तो उसने कहा सो रहे हैं। जब उसने पिता की तरफ कैमरा करने को कहा तो देखा उनके शरीर में कोई हरकत नहीं है। इसके बाद उसने कोविड हेल्पलाइन को फोन किया। सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासन की टीम पहुंची और कोरोना प्रोटोकॉल के तहत शव का अंतिम संस्कार किया। मां की गैरमौजूदगी में बच्ची को मकाल मालिक को सौंप दिया गया है।
मृतक में थे कोरोना के लक्षण
यह मामला पटना के रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र के मधुबन कॉलोनी का है। मृतक की पहचान नालंदा के इस्लामपुर निवासी प्रभात कुमार के तौर पर हुई है। इसे कोरोना से मौत का मामला माना जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतक की पटना जंक्शन पर हार्डवेयर की दुकान थी। पति और पत्नी के आपस में अनबन है। इसी वजह से पत्नी अपने मायके बिहटा में रहती है। प्रभात अपनी छह साल की बच्ची के साथ रहते थे। तीन दिन पहले प्रभात ने अपने दोस्त को बताया था कि मेरी तबीयत ठीक नहीं है। बुखार है और सांस लेने में परेशानी भी हो रही है। ऐसे में दोस्त ने घर पर आराम करने की सलाह दी थी।
वीडियो कॉल से हुआ शक
मृतक के मकान मालिक मंगलवार को जब उसके कमरे में पहुंचे तो देखा बेटी गेम खेल रही थी। उसने पूछने पर बताया कि पापा सो रहे हैं। वे उसे बिस्किट देकर चले गए। बुधवार को फिर मकान मालिक पहुंचे तो प्रभात को बेड पर लेटा हुआ पाया। दोपहर डेढ़ बजे प्रभात का हालचाल जानने के लिए दोस्त ने फोन किया। बच्ची ने कहा कि पापा सो रहे हैं और अब वो जाग नहीं रहे। इसपर दोस्त ने पिता की तरफ कैमरा करने को कहा। शरीर में कोई हरकत न दिखने पर कोरोना हेल्पलाइन को फोन करके मामले की जानकारी दी।
ये भी पढ़े…
- बिहार में मिले कोरोना के रिकॉर्ड 13089 नए मामले.
- घर पर बहन की शादी, अस्पताल में भाई ने तोड़ा दम
- देश में टूट गए सभी रिकॉर्ड, 24 घंटे में 3.79 लाख मामले, 3,646 की मौत.
- चार बजे से बाजार बन्द कराने सड़क पर उतरी प्रशासन
- आखिरकार सच हो गईं कुंवर बेचैन की ये पंक्तियां!
- मेरा सांसद निधि का खर्च कोरोना मरीजों पर करे प्रशासन : सिग्रीवाल
- किसकी जीत-किसकी हार? जानें- पांच राज्यों में किसकी सरकार?