जंगली हाथी ने फसलों को किया बर्बाद, भगाने में जुटी टीम, गजराज नहीं हो रहे टस से मस
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
झारखंड के जंगली इलाके से भटककर नवादा के जंगल में जंगली हाथी के आने के बाद पूरे इलाके में दहशत है. बताया जाता है कि ये हाथी रजौली थाना इलाके के हरदिया के जंगल में देखा गया है. गांववालों ने हाथी देखे जाने की खबर वन विभाग के अधिकारियों तक पहुंचा दी है, जिसके बाद वन विभाग की टीम हाथी को भगाने की कोशिशों में जुटा हुआ है.आबादी वाले इलाके से दूर रखने की कोशिशः वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक “ये हाथी झारखंड के जंगली इलाके से भटकता हुआ यहां आ पहुंचा है.
” फिलहाल वन विभाग की टीम की पूरी कोशिश है कि हाथी को आबादी वाले इलाके में नहीं घुसने दिया जाए, इसलिए गुरुवार की रात से ही वन विभाग की एक टीम हाथी को भगाने की कोशिश में लगी है. विशेष परिस्थिति में हाथी को ट्रैंक्युलाइज भी किया जा सकता है. सचेत रहें लोग जिला वन पदाधिकारी संजीव रंजन खुद पूरे मामले की मॉनिटरिंग कर रहे हैं.
उन्होंने लोगों से सचेत रहने की अपील की है और हाथी दिखने पर तुरंत वन विभाग को सूचित करने को कहा है. संजीव रंजन ने बताया कि “हमारी कोशिश है कि जल्द से जल्द हाथी को भगाया जाए ताकि लोग खुद को सुरक्षित महसूस कर सकें.हाथी ने अभी तक कोई नुकसान नहीं पहुंचाया है.लोगों में घबराहट है .हम लोगों से अपील करते हैं कि हाथी को देखकर कोई भी लोग हाथी पर पथराव ना करें.
हाथी अगर किसी को नजर आता है, तो वह सूचना जरूर दें. लोगों से अपील है कि वह सचेत रहें. वन विभाग के द्वारा देर रात ही हाथी के लिए रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है” संजीव रंजन, डीएफओ
यह भी पढ़े
छपरा में युवक को मारी गोली, किसने और क्यों मारी गोली जांच कर रही पुलिस
छपरा के दियारा इलाके में बम विस्फोट, पटना से पहुंची बम निरोधक दस्ता की टीम
दो भारतीय अपराधियों को नेपाल में गिरफ्तार किया गया