क्या कांग्रेस एग्जिट पोल की बहसों में हिस्सा नहीं लेगी?
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) के सातवें और आखिरी चरण के लिए एक जून को वोटिंग होगी। इससे पहले पूरे देश में आम चुनाव के लिए छह चरणों में मतदान हो चुका है। ऐसे में सातवें और आखिरी चरण की वोटिंग के बाद शनिवार शाम को एक्जिट पोल (Exit Poll) आएंगे, जिसके लेकर मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस (Congress) ने बड़ा एलान किया है।
कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता पवन खेड़ा ने शुक्रवार को एलान करते हुए कहा कि कांग्रेस टीवी पर एग्जिट पोल की बहस में हिस्सा नहीं लेगी। उनका कहना है कि कांग्रेस रिजल्ट से पहले (4 जून) अटकलों में शामिल नहीं होना चाहती।पवन खेड़ा एक्स पर आगामी एग्जिट पोल डिबेट्स में पार्टी द्वारा भाग ना लिये जाने के निर्णय पर पार्टी का वक्तव्य सामने रखा।
उन्होंने कहा, “मतदाताओं ने अपने मत दे दिया है एवं मतदान के परिणाम मशीनों में बंद हो चुके हैं। 4 जून को परिणाम सबके सामने होंगे। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की नजरों में परिणाम घोषित होने से पहले किसी भी तरह के सार्वजनिक अनुमान लगा कर घमासान में भाग ले कर टीआरपी के खेल का कोई औचित्य नहीं है।”
4 जून से डिबेट्स में फिर से सहर्ष भाग लेगी कांग्रेस
खेड़ा ने आगे कहा है कि किसी भी बहस का मकसद दर्शकों का ज्ञानवर्धन करना होता है। कांग्रेस पार्टी 4 जून से डिबेट्स में फिर से सहर्ष भाग लेगी।कांग्रेस ने एग्जिट पोल को लेकर टीवी चैनलों के डिबेट में शामिल न होने का फैसला लिया है। मुख्य विपक्षी दल की ओर से शुक्रवार को कहा कि वह 1 जून को एग्जिट पोल से संबंधित टेलीविजन चैनलों की चर्चाओं में भाग नहीं लेगी, क्योंकि पार्टी टीआरपी के खेल का हिस्सा नहीं बनना चाहती। पार्टी के मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने संक्षिप्त बयान में यह भी कहा कि कांग्रेस 4 जून से चर्चाओं में भाग लेगी।
पवन खेड़ा ने कहा, ‘मतदाताओं ने अपना मत दे दिया है और मतदान के परिणाम मशीनों में बंद हो चुके हैं। 4 जून को नतीजे सबके सामने होंगे। कांग्रेस की नजरों में परिणाम घोषित होने से पहले किसी भी तरह के सार्वजनिक अनुमान लगाकर घमासान में भाग लेकर टीआरपी के खेल का कोई औचित्य नहीं है।’ खेड़ा ने कहा कि किसी भी बहस का मकसद दर्शकों का ज्ञानवर्धन करना होता है। कांग्रेस पार्टी 4 जून से चर्चा में फिर से सहर्ष भाग लेगी। मालूम हो कि लोकसभा चुनाव के 7वें और अंतिम चरण का मतदान शनिवार को संपन्न होगा। मतगणना 4 जून को होगी।
इलेक्शन कमीशन का एग्जिट पोल को लेकर निर्देश
चुनाव आयोग ने इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और दूसरे सभी तरह के प्रचार माध्यमों को खास निर्देश दिया है। इसमें कहा गया कि वे शनिवार को लोकसभा चुनाव के 7वें और अंतिम चरण के मतदान के समाप्त होने के बाद ही एग्जिट पोल का प्रचार या प्रसार कर सकते हैं। आयोग ने 18वीं लोकसभा के चुनाव और 4 राज्यों के विधानसभा चुनावों के संबंध में गत मार्च में जारी अधिसूचना का हवाला दिया। यह कहा गया कि 19 अप्रैल सुबह 7 बजे से लेकर 1 जून शाम साढे 6 बजे तक मीडिया के सभी प्रचार माध्यमों पर एग्जिट पोल के प्रचार प्रसार करने पर रोक रहेगी। आयोग ने कहा कि शनिवार को शाम 6:30 बजे तक सभी तरह के एग्जिट पोल के प्रचार प्रसार पर रोक रहेगी।
एग्जिट पोल के नतीजे कब आएंगे?
लोकसभा चुनाव के सातवें चरण की वोटिंग शाम 6 बजे तक मतदान खत्म हो जाएगा। मतदान खत्म होने के आधे घंटे बाद एग्जिट पोल के नतीजे आने शुरू हो जाएंगे। एग्जिट पोल में बताया जाएगा कि किस राज्य में कौन सी पार्टी कितनी सीट जीत रही है। इन्हीं एग्जिट पोल में देश की राजधानी दिल्ली के भी नतीजे बताए जाएंगे। ऐसे में 1 जून को शाम 6:30 बजे के बाद एग्जिट पोल के नतीजे जारी किए जाएंगे।