बृजेश के हत्यारों को सजा दिलाने के लिए हर संभव करूगा प्रयास .. सिग्रीवाल
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
नोएडा के एक रेस्टोरेंट में सोमवार की रात्रि में बिल को ले हुई विवाद में भगवापुर थाना क्षेत्र के हसनपुरा निवासी श्रीकांत राय के पुत्र बृजेश राय की हत्या के पांचवें दिन शुक्रवार को सांसद जनार्दन सिग्रीवाल ने उनके घर पहुंच शोकाकुल परिवार को सांत्वना दी तथा बृजेश के हत्यारों को सजा दिलाने के लिए अपने स्तर से हर संभव प्रयास का भरोसा दिलाया ।
उन्होंने कहा कि बृजेश के हत्यारा कोई भी हो बचेगा नहीं । उन्होंने इस सम्बन्ध में यू पी के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ तथा नोएडा को वरीय अधिकारियों से भी बात करेंगे । सांसद ने बृजेश की पत्नी पूजा कुमारी , चार वर्षीय पुत्र सार्थक एवं तीन वर्षीय पुत्री खुशी कुमारी को न्याय दिलाना अपनी जिम्मेवारी मानते है ।
सांसद ने कहा कि किसी भी होटल , रेस्टोरेंट अथवा संस्था में रखे जाने वाले बाउंसरों का काम मारपीट बचना है न कि ग्राहक को पीट पीट कर हत्या करना है । उन्होंने कहा कि वह बृजेश हत्या कांड में उसके दोस्त द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी का भी अध्ययन करेंगे ।
सांसद ने बृजेश के बुजुर्ग पिता श्रीकांत राय , भाई सिवेश राय , चाचा राजू राय सहित परिवार के सभी सदस्यों से मिलकर न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया । इस अवसर पर भाजपा पूर्वी मंडल अध्यक्ष सुजीत पांडेय आदि उपस्थित थे ।
यह भी पढ़े
भगवानपुर हाट की खबरें : सड़क दुर्घटना में मरे अधेड़ का शव आते मचा कोहराम
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभुक किसानों को मिलेगा केसीसी का लाभ
धनौती गांव से दो बाइकों की हुई चोरी
बढ़ती गर्मी के साथ प्रदेश में जारी है बिजली संकट
सीवान में कैसे हो गई छह लाख की छिनतई?