जेपी विवि के सत्र को नियमित कराने के करेंगे हरसंभव प्रयास: महाचंद्र प्रसाद सिंह
सीवान के अयोध्यापुरी में पूर्व मंत्री महाचंद्र प्रसाद सिंह ने स्थानीय प्रबुद्धजनों के साथ कायम किया जनसंवाद
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
सारण क्षेत्र के छात्रों को उच्च कोटि की शिक्षा दिलाने के लिए जयप्रकाश विश्वविद्यालय की स्थापना की गई थी। एक एक व्यवस्था को जुटाने के लिए राजनीतिक, प्रशासनिक, वैधानिक हर स्तर पर प्रयास किया गया। कई मामलों में तो माननीय उच्च न्यायालय का शरण भी लेना पड़ा। उद्देश्य बस इतना था कि सारण प्रक्षेत्र के छात्रों को उच्चस्तरीय और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके।
लेकिन वर्तमान में मीडिया रिपोर्ट से पता चल रहा है कि जेपी विश्वविद्यालय का सत्र नियमित नहीं चल पा रहा है। कक्षाएं नियमित तौर पर संचालित नहीं हो पा रही हैं। कई अन्य अव्यवस्थाओं से छात्रों के भविष्य का नुकसान हो रहा है। निश्चित तौर पर विवि की अव्यवस्थाएं व्यथित कर रही है। इसमें सुधार के लिए प्रयास करना होगा। ये बातें पूर्व मंत्री महाचंद्र प्रसाद सिंह ने सीवान के अयोध्यापुरी में शुक्रवार को सुबह में स्थानीय प्रबुद्धजनों के साथ जनसंवाद में कहीं।
पूर्व मंत्री सह पूर्व विधान पार्षद महाचंद्र प्रसाद ने जनसंवाद के दौरान इस तथ्य को संजीदगी से स्वीकार किया कि आज के डिजिटल क्रांति के दौर में मतदाता जागरूक और सचेत हो चुके हैं। अब मतदाता बौद्धिकता और विवेकशीलता के माध्यम से अपने निर्णय ले रहे हैं। इस संदर्भ में जनसंवाद एक दूसरे को बेहतर तरीके से समझने का अभी भी शानदार माध्यम है।
जनसंवाद में शिक्षाविद् गणेश दत्त पाठक ने जयप्रकाश नारायण विश्वविद्यालय के सत्र के अनियमित होने से छात्रों को हो रहे नुकसान की तरफ ध्यान आकृष्ट कराया गया। साथ ही, डॉक्टर मन्नू राय ने शिक्षकों के बुनियादी समस्याओं के तरफ ध्यान आकृष्ट कराया।
सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक योगेंद्र सिंह ने कहा कि उत्क्रमित उच्च विद्यालयों में सभी विषयों के शिक्षक की बहाली अभी तक नहीं हो पाई है, जिससे कक्षाएं बाधित हैं। स्थानीय प्रबुद्धजनों ने जनसंवाद में अन्य स्थानीय समस्याओं की तरफ भी ध्यान आकृष्ट कराया गया।
पूर्व मंत्री महाचंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि सारण स्नातक क्षेत्र से विधानपरिषद का चुनाव होने वाला है। स्नातक मतदाता जागरूक होकर और तार्किक आधार पर योग्य उम्मीदवार को अपना मत देने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि मतदाताओं का स्नेहाशीष मिलने पर वे जयप्रकाश विश्वविद्यालय से जुड़ी समस्याओं के निराकरण के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे।
साथ ही, उन्होंने आश्वाशन दिया कि शिक्षक समाज की बुनियादी समस्याओं के समाधान के सार्थक और प्रभावी प्रयास किए जाएंगे। इस अवसर पर शिक्षाविद् गणेश दत्त पाठक, डॉक्टर मन्नू राय, अधिवक्ता कुमार उज्जवल, योगेन्दर सिंह, रविनंदन वर्मा, अमित श्रीवास्तव, उमाशंकर राम, सच्चिदानंद दुबे,अजय कुमार राय आदि मौजूद रहे।
- यह भी पढ़े…………….
- पुरानी पेंशन योजना को अब अपने राज्यों में बहाल करने के वादे होने लगे हैं!
- अमनौर की खबरेंं: मुर्गा लदा पिकअप वैन पलटा
- क्या ‘पठान’ कला के मानदंड पर उम्दा कृति है?