दिल्ली के सीएम दफ़्तर में प्रवेश करेंगे परवेश?
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
इस बात की संभावना मुझे ज़्यादा लग रही है कि बीजेपी परवेश वर्मा को मुख्यमंत्री बना सकती है।सबसे पहली बात यह कि परवेश वर्मा अरविंद केजरीवाल को हरा कर ‘giant killer’ बन गए हैं। दूसरी बात परवेश को सीएम बनाने के बीजेपी के लिए ढेर फायदे हो सकते हैं।
परवेश जाट समुदाय से आते हैं।दिल्ली और उसके आस-पास जाटों की अच्छी ख़ासी संख्या है।दिल्ली से सटे हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में जाटों का दबदबा है।दिल्ली में जब कभी कोई धरना, प्रदर्शन और आंदोलन होता है उसमें जाट सबसे ज़्यादा सक्रिय होते हैं। केजरीवाल अब ख़ाली हो गए हैं।केजरीवाल वैसे भी आंदोलनकारी राजनीति के लिए जाने जाते रहे हैं। ज़ाहिर है ख़ाली केजरीवाल ‘दिल्ली सरकार’ को अस्थिर करने के लिए हर तरह के हथकंडे अपनाएँगे।
पंजाब में केजरीवाल की सरकार है।केजरीवाल अपने हथकंडे में किसानों को इस्तेमाल करने की कोशिश करेंगे।ऐसे में दिल्ली में जाट मुख्यमंत्री होने का बीजेपी को फ़ायदा मिलेगा।
दिल्ली में आंदोलन की राजनीति में जिस तरह से जाट सक्रिय रहे हैं, सीएम परवेश वर्मा के बनने के बाद जाटों का वैसा सपोर्ट आंदोलनकारी केजरीवाल को नहीं मिलेगा।इतना ही नहीं कांग्रेस भी हरियाणा के किसानों का इस्तेमाल केंद्र सरकार को अस्थिर करने में करती रही है।वैसी सूरत में भी जाट मुख्यमंत्री होने का बीजेपी को फ़ायदा होगा।
जाट सीएम बनने का बीजेपी को तीसरा फ़ायदा राजनीतिक मिलेगा।दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और पूर्वी यूपी की राजनीति में जाटों की बड़ी हिस्सेदारी है। ज़ाहिर है बीजेपी को इसका चुनावी लाभ मिलेगा।
यह भी पढ़े
बिहार के इन चार जिलों में DPO को दिया गया DEO का प्रभार..क्या रही वजह, जानें….
दाउदपुर थाना से लापता लड़की 24 घंटे के भीतर बरामद, पुलिस परिजनो को सुपुर्द किया
आप के दरकते किले पर भारी पड़ा भाजपा का चुनावीं मैनेजमेंट
बिहार में ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के नियम बदले, DL बनवाने के लिए अब करना होगा यह काम
भाजपा की दिल्ली में 27 वर्ष बाद वापसी हो रही है
8 IPS अधिकारियों को नीतीश सरकार ने दिया प्रमोशन का तोहफा
सिसवन की खबरें : मुख्य सड़क पर गिरा पेड़, आवागमन हुआ बाधित